Тёмный
बोधिचित्त फॉउडेशन बौद्ध अध्ययन एवं साधना केन्द्र।
बोधिचित्त फॉउडेशन बौद्ध अध्ययन एवं साधना केन्द्र।
बोधिचित्त फॉउडेशन बौद्ध अध्ययन एवं साधना केन्द्र।
Подписаться
बोधिचित्त फ़ाउन्डेशन बौद्ध अध्ययन एवं सधना केंद्र रिवालसर मण्डी हिमाचल प्रदेश में स्थित एक संस्था है जिसका निर्माण कार्य सन 2009 में पूरा हुआ इसके संस्थापक डा० रमेशचन्द्र नेगी हैं जो हिमाचल के किन्नौर ज़िले के जंगी गाँव से हैं इस संस्था को बनाने का उद्देश्य लोगों को सरल भाषा में लोगों को धर्म के मर्म तत्वों को संक्षिप्त एवं सरल करके बताना मन्त्रों का व्याख्या करना बौद्ध आचार्यों की जीवनी,कथाओं के साथ ही पर्यावरण,स्वास्थ्य समाज सेवा ओर अपनी पुरानी अच्छी संस्कृति को बढ़ावा देना एवं इसके साथ लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक भी करना है।बोधिचित फ़ाउन्डेशन चैनल को बनाने का उद्देश्य भी यही है कि जो लोग किसी कारण से यहाँ नहीं आ सके उन लोगों को विडियो बनाकर RU-vid के माध्यम से भेजा जाएगा ताकि वें लोग भी बौद्ध धर्म के विषय को सरल हिन्दी भाषा से समझ सकें अंत में हम यही परिणामना करते हैं कि इस पुण्य से सबको लाभ हो।

भवतु सर्वमंगल ।
10
59:10
2 месяца назад
Комментарии