स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए ‘दृश्य-श्रव्य माध्यम लेखन’ का हिंदी भाषा में यह पाठ्यक्रम प्रस्तुत है। चार क्रेडिट का यह पाठ्यक्रम रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा जैसे प्रमुख जनसंचार माध्यमों के विविध पक्षों पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम दृश्य-श्रव्य माध्यमों की वर्तमान स्थिति, उसमें प्रस्तुति के तरीके, भाषाई प्रयोग और रचनात्मक लेखन विधा को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। इस पाठ्यक्रम की संरचना को इस प्रकार तैयार किया गया है ताकि विद्यार्थी जनसंचार माध्यमों के बारे में मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से आप विविध कार्यक्रमों के स्वरूप और उसमें अभिव्यक्ति के नानाविध प्रकारों को भलीभांति समझ सकेंगे। 40 वीडियो व्याख्यानों तथा सहायक अध्ययन सामग्री पर आधारित यह ऐसा सारगर्भित पाठ्यक्रम है जो आपको जनसंचार माध्यमों की मूल प्रकृति को समझने के साथ-साथ व्यवसाय निर्माण की दिशा में भी सहयोगी हो सकेगा।
सर हमे सीधी स्पष्ट सुचना मे अपना विज्ञापन देना है हम दिव्यागं बच्चों के लिए एक प्राइव्हट संस्था (होस्टेल) चलाने कि सुरूवात कि है उसके बारे मे एफ एम पर एक विज्ञापन कैसे दे और कितना खर्च आएगा जिल्हा नागपुर, महाराष्ट्र राज्य. 🙏
आपके सवालों का चयन बहुत ही उत्तम है और प्रश्न सूची समग्रता लिए हुए है। अनिल रस्तोगी जी जैसे सीनियर कलाकार ही उसे सीमित शब्दों और प्रत्यक्ष उदाहरणों के साथ समझा सकते थे। बहुत ही जानकारीपूर्ण वीडियो।