महायुति मे बहुत सारी कमियां हैँ जिसे सीधा करने और चुनाव मे सफलता के लिए ही तो चुनाव आयुक्तों की बहाली मोदी जी ने की है cji को अपॉइंटमेंट कमिटी से हटाकर. राजीव कुमार और अन्य दोनों आयुक्त भी वफादारी मे कुछ भी करने को तैयार जिसे हरयाणा चुनाव मे देश की जनता ने देखा है.
बागियो को बीजेपी ने ही खडाया होगा लेकिन राजीव जी ईवीएम और चुनाव आयोग पर कांग्रेस गठबंधन इंडिया का कोई खास विरोध प्रदर्शन नहीं है ऐक अकेला राहुल गाँधी जी और खडगे जी के अलावा कोई भी कुछ नहीं करना चाह रहा है
राजीव जी,सादर प्रणाम,आप अपना ध्यान केवल और केवल चुनाव आयोग पर ही केंद्रित करना सीखे जब आपके अनुमान फेल हो जाते हैं आप केवल सारी बुलकर साइड हो जातें हैं, आपके शेखचिल्ली की कहानी सुनने में दर्शकों का कितना बहुमूल्य समय खराब हुआ,उस से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। आपकी और वाट्स अप वालों की कमाई तो हो ही जाती हैं।😮😮😮😂😂😂