अशोक वानखेडे जी बहुत ही बड़े राजनीतिक विश्लेषक हैं सटीक विश्लेषण करते हैं आवाज भी बेख़ौफ़ होती है टाइगर की तरह बिना डर के हर घटना का खुलासा करते हैं सैल्यूट है ऐसी सख्सियत को दिल से
@@dsthapliyal1775 1-योगी बाबा जैसे के नेतृत्व ने यु पी के गुंडाराज को ठिकाने लगा दिया,अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी सलाखों में पहुंचा दिया.वहा की जनता ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी को सांसद बना दिया. 2-जिसने राम मंदिर बनवाया और जिन्होन राम भक्तो पर गोली चलाई उसे मंदिर बनवाने वाले से ज्यादा सीट दिलवा दिया. 3-दक्षिण में अन्ना मलाई जैसे होनहार नेता को अमृत पाल जैसे देशद्रोही ने एक लाख वोट से हरा दिया. जहां ऐसी जनता हो वहां नेता क्या ब्रह्म भी आ जाए तो जनता के हालात नहीं बदले सकते. देश के विनाश का कारण कोई और नहीं आलसी ,लालची, स्वार्थी, भ्रमित हिंदू ही है..
चंपई सोरेन जी की अपनी राजनीतिक पकड़ नहीं है जो वोट को प्रभावित कर सके ये अपनी सीट भी मुश्किल से जेएमएम के नाम पर जीतते रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में बेटे और गलत सलाहकार ने उनकी लुटिया डुबो दी। झारखंड में इस बार भाजपा की इंट्री बहुत मुश्किल है।
मोदी जी जाने वाले नहीं हैं उनके पास बहुत सारे पैतरे है जब देखेंगे ख़राब स्तिथि है तो हिन्दू खतरे में है भाइयो बहनो लव जिहाद मंदिर मस्जिद खाब्रिस्तान समसान आतंकवाद पुलवामा मोदी जी का सबसे बड़ा हथियार जिगरी दोस्त ख़ासमखास मित्र पाकिस्तान ये सब काफी गोबर भक्तो केलिये अंध भक्त को और क्या चाहिए मोदी है मुमकिन है सूरज पश्चिम से निकलेगा ❤️❤️👍👍
बहुत बहुत बहुत आभार साधु वाद धन्यवाद आपका, अशोक वानखेडे जी ,आप एक सच्चे देश भक्त और ईमानदारी से पत्रकारिता करते हैं,मैं डाक्टर आर सी गौतम आगरा से आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, बहुत बहुत मंगल कामनाऐं, हमें आप जैसे सच्चे पत्रकार की विशेष आवश्यकता है, जो सच्चाई के साथ आप भ्रष्टचारी नेताओं की हकीकत बताते हैं,खासकर फैंकू जुमले बाज मंडली की,वैसे तो देश को60 साल पीछे धकेल दिया है,गुलामी की पूरी पुरजोर तरीके से ताकत लगाई जा रही है, देश को मिलकर लूट रहे हैं यह फैंकू जुमले बाज मंडली, बचा सकते हो तो बचा लो,मैं डाक्टर आर सी गौतम आगरा से आपका पूरी ईमानदारी के साथ समर्थन करता रहूंगा, बहुत बहुत आभार साधु वाद धन्यवाद,👏👏👏👏👏👏👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
सुब्रमणियम स्वामी विद्वान्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ हैं, उनके कथन को महत्व दिया जाना चाहिए। वास्तव में साहब को 'yes man' चाहिए होता है , स्वामी जैसे लोगों को मोदी ने दूर रखा हुआ है। सब का एक समय होता है फिर दूसरे का वक्त आता है और यह चक्र चलता रहता है। स्वामी के शब्दों में साहब का समय समाप्ति की ओर आ गया है।समय बलवान होता है। आगे आगे देखिए होता है क्या?
Koi v rajneta kaise neta bna usko phle apni back history dekh Lena chahiye kya unhone apne chetra ki janta ka bhalai Kiya hi . Khud ka ampire khada Kiya hi .
आर यस यस का सही और सटीक फैसला होगा यह जितना बनाना बिगाड़ना था मोदी कर चुके अपनी ग़लती मानने और उसे सुधारने की उम्मीद मोदी शाह से करना मूर्खता होगी ऐसे मे हटा देना ही ठीक है