सभी भाइयों बड़ों को राम राम, भाइयों जैसा की आप मेरी वीडियो देखते ही समझ गए होंगे कि मेरी पति की हालत ठीक नहीं है,एक एक्सीडेंट मे वो कोमा मे चले गए थे और दो साल से लगातार इलाज चल रहा है उनका लेकिन अभी हालात ठीक नहीं है, यहाँ तक कि हमारी जमीन तक बिक गई,
मेरे नाम से बहुत से लोग Instagram,Facebook पर पैसे मांगते है तो मे सभी से कहना चाहती हु कि मुझे मदद की आवश्यकता तो है अभी क्योकि मेरे पति का ईलाज चल रहा है लेकिन लोग मेरी मजबूरी का भी फायदा उठा रहे है और मेरे नाम पर पैसे मांगते है तो मे नहीं चाहती आप धोखे मे ऐसे लोगों को पैसे दें जो दूसरे के दर्द मजबूरी मे भी लोगों के साथ धोख़ा कर रहे है !
आपसे बस यही कहना है आप मेरे नाम से किसी के भी खाते मे पैसे transfer ना करें मेरा यही एक youtube चैनल है आप इसके माध्यम से जो भी support करना चाहें कर सकते है और मेरी कोशिश रहेगी कि मे अपने जैसी मजबूर बहन भाइयों की मदद कर सकूँ अपने चैनल के माध्यम से ! मेरी आवाज तो आप तक पहुँच रही है लेकिन बहुत सी बहने ऐसी है जिनका दर्द वो अकेले झेल रही है तो मे चाहती हु उनकी भी कुछ मदद मे करती रहूं और
मे आपसे बस यही कहूंगी कि आप मेरे चैनल को Subscribe करके और मेरे वीडियो को Share करके मेरी मदद कीजिये और मे RU-vid पर मजबूरी मे वीडियो बनाती हू ताकि अपने पति के ईलाज के लिए कुछ पैसे जोड़ सकु, मुझे किसी भाई ने सलाह दी थी की RU-vid से भी कुछ पैसे मिल सकते है !
हो सके तो इस बेहन की मदद के लिए आगे आये और मेरे चैनल को Subscribe करके वीडियो share करें ,बस यही कर दीजिये मेरे लिए आप, आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपकी अंजान बहन साक्षी विवेक गहलोत !
30 окт 2024