घर में छोटे छोटे कॉकरोच हो जाए तो ये उपाय । इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में ½ चम्मच चीनी मिलाएं. अब इसे कॉकरोचों के निकलने वाली दरारों में भर दें. ऐसे में चीनी की खुशबू से कॉकरोच बाहर आने लगेंगे और फिर बेकिंग सोडा खाने से घर के सारे कॉकरोच मर जाएंगे. नीम में मौजूद कीटनाशक तत्व आपको कॉकरोच से निजात दिलाने में मददगार होते हैं. हर हर महादेव 🙌