*चरण उनके पूजे जाते है...* *जिनके आचरण पूजने योग्य हो।* *अगर इन्सान की पहचान करनी हो।* *तो सूरत से नही, चरित्र से करो।* *...क्योकि...* *सोना अक्सर लोहे की तिजोरी में ही रखा जाता है।* *🙏🏻🌸{{ सुप्रभात }} 🌸🙏🏻*
👉हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|👍👍👍👍👍
किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए हर व्यक्ति महान होता है आज लोग डिग्रियों की नजर से देखते हैं लेकिन जो लोग एक्सपीरियंस किए हुए अपनी लाइफ में वह कभी जिंदगी में हारी नहीं सकते और वो एक दिन जरूर सक्सेसफुल होते हैं जय हिंद जय भारत वंदे मातरम.
Thank you so much sir aapke motivation se hamari life or hamari soch me bhut bhut improvement huaaa h sir aap or asee hi video banana sir then thank you sir
सर्बप्रथम आपको 'सत्यदेव'का सादर प्रणाम ! सर हम आपकी सुस्पष्ट भाषा को तहे दिल से सराहना करते है आपके द्बारा बोले गए एक- एक शब्द अंतरात्मा को झकझोर देते है सर !हम आपकी वाणी को शत् शत् नमन करते है
@@AnkitYadav-ki2eq जब भी आपको पढ़ना हो तो फ्रेश मूड में रहना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ,पढ़ाई शुरू करने से पहले वो सारे काम पहले कर लीजिए जो दिमाग में बार बार खटकती हो ,अगर आपको लगता है की मेरे दोस्त कभी भी बात करने के लिए कॉल कर सकतें हैं उनके पास पहले ही पहले ही कॉल करके बात कर लीजिए ,और दूसरी बात अगर आपको लगता है की आपका IQ level थोड़ा कम है तो किताब को धीमी गति से पढ़ना पढ़ना ज्यादा उचित है