बहुत अच्छा रहस्योद्घाटन । ऐसा शोध पूर्ण समीक्षा प्रदीप सिंह जैसा निर्भीक, निष्पक्ष,खोजी पत्रकार ही कर सकता है । प्रदीप सिंह जी को कोटि कोटि धन्यवाद, धन्यवाद, प्रभु इनको स्वस्थ प्रसन्नचित्त और दीर्घायु करें ।
इस्लामियों , क्रिश्चियनों के बाद किसी ने हिन्दुओं की ऐसी की तैसी की है तो वह यही खानदान है। मैं बार बार ऐसे ही नहीं कहता कि "हिन्दू नपुंसकता की हद तक सहनशील है" और कैसे कैसे तथा कितने सबूत चाहिएं....?
सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह सुप्रीम कोर्ट पर है।की वह इस परिवार को राजा की तरह का व्यवहार क्यों करता है। सामान्य लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच से बाहर है।
गृह मंत्रालय कितना सक्षम है देश ने देख लिया है शाहीन बाग, किसान आंदोलन, ममता सरकार के अनेक अनैतिक कार्यों पर कुछ न करना, दैनिक हेराल्ड केस, रॉबर्ट वाड्रा केस जैसे अनेक उदाहरण हैं।
आदरणीय मोदी जी देश विरोधी तत्वों के खिलाफ लडिया जनसंख्या नियंत्रण बिल उच्च समान नागरिक संहिता यह सभी कानून लाइए हिंदुओं की रक्षा के लिए अलग से कानून बनाया जय जय श्री राम
2014 से 2024 तक भाजपा मोदी सरकार को बहुमत दिया लेकिन मोदी जी भाजपा भी विकास किया जरूरी तो ये है कि यूसीसी, जनसंख्या नियंत्रण बिल, एनआरसी, हिंदू धर्म में जो गरीब है उसका विकास , वक्फ बोर्ड पर्सनल लॉ बोर्ड माइनॉरिटी कमीशन , मदरसा बोर्ड पर बैन लगाना चाहिए लेकिन नहीं किया जय श्री राम
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संबंध में आरोप और प्रमाण होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है दुःखद है?आम जनता होता तो जेल में सड़ता होता, धिक्कार है निर्णय लेनेवालों को?😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
कयी वर्षों से राहुल की संदिग्ध नागरिकता का मामला सुन रहा हूं। नेशशनल हेराल्ड में सोनिया राहुल दोनों की संलिप्तता भी सुन रहा हूं। लेकिन भाजपा की सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है या करना नहीं चाहती है। केवल जनता को भ्रमित कर रही है क्या यह सरकार!!वन्देभारतमातरम।
भाजपा को जिस उम्मीद के लिए हिन्दुओं ने दो बार सत्ता के शिखर पर बैठाया उन सभी उम्मीदों पर भाजपा ने पानी फेर दिया।जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खडी नहीं हो सकती उसपर एक समर्पित कार्यकर्ता कैसे विश्वास करे।बंगाल में कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार बर्बरता पुर्वक हमले हुए उसे पूरी दुनिया ने देखा लेकिन लेकिन भाजपा के शिर्ष नेतृत्व को दिखाई नहीं दिया।कार्यकर्ता मदद कि गुहार लगाते रहे लेकिन शिर्ष नेतृत्व का जरा सा भी कलेजा नहीं पसीजा।भाजपा को सिर्फ हिन्दुओं से वोट लेने से मतलब है और सत्ता का सुख भोगना है।यदि यही स्थिति रही तो हिन्दुओं के साथ साथ भाजपा का भी अस्तित्व समाप्त होने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा।
@@chandrabhushandwivedi546 केवल चुनाव के समय भाजपा बड़ी बड़ी जेल में डालने की बातें करके जनता से वोट लेती है करने को 10 साल में एक को भी सजा नहीं हुई ।
मोदी जी ! शान्ति का नोबल पुरस्कार प्राप्त करने का मोह त्याग कर सनातन धर्म और संस्कृति को बचाने एवं उसे नुकसान पहुंचाने वालों का विनाश करने के लिए काम करें सनातनी समाज 2002 वाले मोदी को देखना चाहता है और नहीं तो योगी जी को उत्तराधिकारी घोषित कर दें।
मोदीजी और गृह मंत्रालय को चाहिए की मामला साफ करें और गलत है तो तुरंत कार्यवाई करें ऐसे सांपो को छोड़ना नहीं चाहिए बहुत जहरीले होते हैं । यदि बाहरी हैं तो ये भेड़िया है और ऐसे लोगो से बच कर रहना चाहिए ।
आदरणीय श्रीयुत प्रदीप जी आप ने आदरणीय सुब्रमण्यम स्वामी के मुद्देपर इस गंभीर मामले को केन्द्र सरकार ने भारत कि जनता के लिए उचित निर्णय लेकर सारे तथ्य पब्लिक डोमेन मे लाना चाहिए। बाकी सभी न्युज चॅनल द्वारा इस मामले को आगे लाना चाहिए।
जब सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन सकती तो राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते नागरिकता के आधार पर गृह मंत्रालय अमित शाह जी को जल्द से जल्द इसका खंडन करना चाहिए ताकि राहुल गांधी पर कार्रवाई हो सके जयभारत जय श्री राम 🙏🚩
प्रदीप जी को गुरू पुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ ।आपने बहुत ही सटीक विश्लेषण कर आम जनता को सत्यता से अवगत कराया है । हिन्दुस्तान का हिन्दुओ का अपमान करने वाले को कबतक देश बर्दाश्त करे जल्द इस पर फैसला होना चाहिए।
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी, आपने जो खुलासा किया है। इसका मतलब है कि हम भारतीय अभी भी अंग्रेजों के गुलाम हैं। एक ब्रिटिश नागरिक हमारी लोकसभा में विपक्ष का नेता है? फिर हम जश्न क्यों मनाते हैं 15 अगस्त और 26 जनवरी का ?
यदि अब मोदी जी कठोर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो अब उन्हे प्रधानमंत्री पद का त्याग कर सत्ता योगी जी को सौंप देना चाहिए। और यदि ऐसा ही चलता रहा तो 2029 में शायद बीजेपी वापस भी न आए ।
मैं 24 साल से भाजपा का कार्यकर्ता हूं मुझे विश्वास नहीं है कि भाजपा कुछ करेगी हमारी पार्टी केवल हम कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करती है केवल हमें नीति के वचन सुनाती है दल बदलुओं को सम्मानित करती है उनको विधायक मंत्री बनाती है और कुछ नहीं करती।
इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जरुर संज्ञान लेना चाहिए इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में भी केंद्र सरकार को कार्यवाही करनी ही चाहिए आपने बहुत ही सटीक विषय का चयन किया हैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद सादर नमस्कार जय श्रीराम जय भारत माता की जय वंदेमातरम्
मान्यवर मैं आज तक नहीं समझ सका कि गांधी परिवार के पास ऐसी कौन-सी संजीवनी बूटी है जो भारत के किसी भी न्यायाधीश की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इस परिवार को कोई सजा दे सके, हाईकोर्ट से सजा मिलने के बाद भी राहुल गांधी का आज तक कोई कुछ ना उखाड़ पाया।
लब्बोलुआब यह है कि मोदी जी और अमित साह भी इस मामले को निस्तारित करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जो भी स्थिति है वह जनता के समक्ष स्पष्ट करना चाहिए। सरकार और पार्टी की झिझक या डर का फायदा राहुल गांधी उठा रहे हैं। यथा अपनी उद्दण्ता से संसद की कार्रवाई को बाधित कर रहे हैं।
सर आपने यह मुद्दा उठाया आपको धन्यवाद, यही नहीं बरेली वाला जो मुद्दा जो रोहिंग्या और बंग्लादेश के नागरिक हिन्दू नाम से तमाम कागज बनवाया उस पर गृह मंत्रालय को जबाब देना चाहिए।
कोई कंपनी किसी का भी नाम अपने आप डाइरेक्टरों की लिस्ट में नहीं लिख सकती क्योंकि वो इन्सान फिर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी क्लेम कर सकता है । बिना किसी आर्थिक जुड़ाव के कोई कंपनी पैसे में हिस्सा कैसे किसी को भी दे देगी
ऐसे कितने ही मुद्दे है जिन पर मोदी सरकार ने कोई action नहीं लिया..... पश्चिम बंगाल, लाल किला झंडा कांड, मोदी की बोटी बोटी, कान से खून निकाल देंगे, पंजाब में मोदी की सिक्युरिटी..... पार्लियामेंट मे जय फिलिस्तीन....... लंबी लाइन है.... कोई एक्शन नहीं...... Voters इसको पसंद नहीं कर रहे हैं..... इसी का परिणाम है.... 2024 के नतीजे
Ek saath sabhi issue ke solutions ka ek hi upaye hai vinash kar do phir Naya sarjan kiya ja sakta hai. Modi govt fast effective sahi kaam kar rahe ho hai jo pahle kabhi hua hi nhi
2014और2019 मे प्रचंड बहुमत होने बाद भी केंद्र सरकार नकगरीकता का निर्णय न ले सकी अब तो उम्मीद करना बेकार है, ऐसा लगना है राहूल गांधी को केंद्र सरकार डरती है!
चीन में हुए २००८ के ओलम्पिक खेलों के समय मां-बैटे ने मिलकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के किय गये समझौते का स्पष्टीकरण देश के सामने लाना होगा,क्योंकि वह भारतीय सांसद रहते हुए यह कोई इनकी व्यक्तिगत नही थी ,अपितु भारत सरकार केवल प्रतिनीधि के रुप में सहभागिता की थी तब क्यों उन्हें प्रत्येक स्तिथि में स्पष्ट करना ही होगा,यह आरोप भी इसी अर्थ में लिया जाय!!
सुन्दर बहुत ही सुन्दर । केन्द्र सरकार को शीघ्र कार्य वाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में देश को इस गम्भीर मामले में कोई संशय न हो । राहुल गाँधी के हाव भाव से तो विदेशी नागरिक ही ज्यादा लगते हैं क्योंकि वह आग लगाने की बातें अधिक करते हैं साथ ही विभाजन की भी ।
सारे विपक्षियों के खिलाफ़ ऐसे अनेक सबूत होने के बावजूद अनेक मौके मिले इनको जनता के बीच उजागर करने का फिर भी भाजपा का इनके प्रति ढुल मुल रवैया होने की वजह से ही जनता मे असंतोष पैदा होना शुरू हो गया जिससे भाजपा की साख भी गिरी और जनता का मनोबल भी।
प्रदीप जी सादर प्रणाम आपने जो विषय उठाया है उसके लिए साधुवाद। राजनीतिक ज्ञान अधिक तो नहीं है लेकिन इस पर मेरी समझ कहती हैं कि जल्द ही यह मुद्दा संसद में आएगा क्योंकि भाजपा में क्षमा नहीं है और यह बात आप भी मानेंगे लगभग-लगभग सभी संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएगा और वह दिन दूर नहीं है। धन्यवाद
प्रदीप जी आप की बात बिल्कुल सही है लेकिन ये बीजेपी सरकार इतनी डरी सहमी रहती हैं कि वो कुछ भी करने की हिम्मत नही कर सकती. क्यु नही इतने केस होने के बाद भी किसी भी केस को नही खोलती