आप सभी कलाकारों की वजह से कभी कभी बहुत कुछ जिंदगी में मिल जाता है । बैंजो वादक ने तो मंत्रमुग्ध कर दिया लेकिन सभी लोगो का साथ ऊपर से भाई का डांस एक दम साधारण नजाकत के साथ एक दम जबरदस्त चार चांद लगा दिया । बहुत अच्छा लगा । पेशे से तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग हूं लेकिन संगीत मेरी रोम रोम में है बहुत पसंद करता हूं । इस धुन का तो मैं दीवाना हूं ।