Тёмный

जोनल एथलेटिक मिट् जॉन 3 का भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ @ईस्ट विनोद nagar 

Dainik Bharat Samachar Indraprast
Подписаться 909
Просмотров 62
50% 1

स्पोर्ट्स कंपलेक्स ईस्ट विनोद नगर में जॉन 3 की एथलेटिक मीट की ओपनिंग सेरिमनी के साथ शुरू. डीडी ईस्ट डॉक्टर पीके त्यागी द्वारा ओपनिंग की गई उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए जॉन तीन की एथलेटिक मीट की सराहना की विद्यार्थियों का उत्साह देखते हुए ईस्ट सर भी काफी उत्साहित हुए और खुश दिखाई पड़े। जॉन तीन की एसपीई कमलेश चंद्रा की गाइडलाइंस में स्पोर्ट्स टीम स्पोर्ट्स सेक्रेटरी गर्ल्स मीना यादव स्पोर्ट्स सेक्रेटरी बॉयज डीपी सिंह और मेंबर राजेश कुमार सभी के सहयोग से एथलेटिक मीट अच्छे से ऑर्गेनाइज हुई जिसके अंदर टीम के सभी टीचर मौजूद रहे डीडीई ईस्ट पीके त्यागी डीडीई जोन 3 बृजेश कुमार शर्मा डीडीई जोन 3 अग्रवाल डीडीई जोन1 डॉ विजय कौशिक एसपी जॉन थर्ड श्रीमती कमलेश चंद्रा एसपीई जॉन 2nd श्रीमती अनामिका सिंह एसपीई जॉन 1st श्रीमती ललिता और स्पोर्ट्स कन्वेयर अजय कुमार स्पोर्ट्स राजन कुमार कलचर कन्वेयर रेखा शर्मा स्पोर्ट्स सेक्रेटरी बॉयज डीप सिंह
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी गर्ल्स मीना यादव कल्चर सेक्रेटरी रंजीत कौर स्पोर्ट्स टीचर्स
बृजेश मलिक राजेश कुमार तेजेंद्र कुमार अर्जुन शर्मा रेनू गोस्वामी दीपक नौशाद अली अमित चौधरी कविता अजय चौधरी गौरव राणा देव कुमार यादव मयंक यादव अमन मिश्रा आनंद पूजा रानी संजीव सहित 48 टीचरों ने भाग लिया एस पी ई कमलेश चंद्रा ने बताया हर साल बच्चों के स्पोर्ट्स के प्रोग्राम कराए जाते हैं जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड डिवीजन लेकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी जाते हैं बच्चों को खेलकूद में प्रेरित करने वाले उनके सभी माता-पिता को भी संदेश दिया कमलेश चंद्रा ने कहा कोई भी बच्चा खेलकूद में आगे निकलता है तो वह मां-बाप का नाम रोशन करता है साथ ही स्कूल का और अपने स्टेट का भी नाम रोशन करता है कमलेश चंद्रा ने बताया की दिल्ली सरकार से भी बच्चों के लिए तरह-तरह की मदद मिलती रहती है जिस कारण बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जाने के लिए तैयार होते हैं आज जो बच्चा फर्स्ट और सेकंड थर्ड आये है उन सभी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया है जिससे बच्चे आगे भी खेल कूद में भाग लेते रहेंगे और तरह-तरह के कंपटीशन कराने वाले सभी टीचर्स का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

Опубликовано:

 

8 окт 2024

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии : 1   
Далее
Million jamoasi - O'zbekcha UFC
17:55
Просмотров 345 тыс.