गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलती है रेल्वे चाहे तो उस ट्रेन को जौनपुर जंक्शन से चला सकती है क्युकी नई दिल्ली से दोपहर को 12:20 पर चलती 512 किलोमीटर अपना डिस्टेंस लखनऊ तक पूरा करने के बाद रात को 9:30 बजे आती है उसके बाद सुबह 6 बजे लखनऊ से चलती 9 घन्टा पूरा इस ट्रेन को रेस्ट होता है अगर रेल्वे चाहे तो वाया सुल्तानपुर के रास्ते इस ट्रेन को जौनपुर भेजे तो 3 घन्टे जायदा से ज़्यादा लगेगा उन 9 घन्टे मे ट्रेन जौनपुर भी आ सकती है थोड़ा टाइम् मे डिफरेंस करके चलाए तो जौनपुर वालों को भी एक ट्रेन मिल जाए अब गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का नाम तो ये बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि जौनपुर को भी गोमती नदी के वज़ह से जाना जाता है
अब गुरू समय आ गया है, की मुंबई के लिए भी एक सीधी ट्रेन जौनपुर से ltt के लिए हो, जौनपुर की जानता से विनती है, जौनपुर से ट्रेन की मांग करे अपने अपने क्षेत्र के विधायक, मंत्री, और सांसद से?