Тёмный

टीकमगढ़:- बम्होरी कला थाना अंतर्गत नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश 

Подписаться
Просмотров 580
% 13

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
टीकमगढ़। 13 मई 2024 सोमवार के दिन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस अवसर पर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने पत्रकारों को बताया कि जिले के थाना बम्हौरीकलां के ग्राम भगवंतपुरा निवासी गौरीशंकर अहिरवार ने रिपोर्ट किया कि ग्राम के ही देवेंद्र कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाह रूपेंद्र अहिरवार पुत्र जमुना अहिरवार ने उसे 11 सौ रूपए के नकली नोट देकर किराने का सामान खरीदकर उसके साथ ठगी की है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 95 वटा 24 धारा 489 बी 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया गया है कि नकली नोट छापने और खपाने का अवैध कारोबार डेढ़ साल पूर्व से अंजाम दिया जा रहा था जिसकी रिपोर्ट होने पर पुलिस हरकत में आई और इस मामले का पटाक्षेप किया। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने पत्रकारों को बताया कि नकली भारतीय मुद्रा प्रिंट कर खपाने के मामले की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बम्होरीकलां पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से आरोपी देवेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर नकली नोट जप्त कराए। अपने साथी आरोपी रूपेंद्र अहिरवार का नाम बताया। पुलिस ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रूपेन्द्र को भी धरदबोचा। तब दोनों ने बताया कि ग्राम लुहरगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी निवासी राकेश कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा नकली नोट छापता है जिस पर टीकमगढ़ द्वारा निवाड़ी पुलिस के सहयोग से आरोपी राकेश कुशवाहा को उसके घर से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से नकली नोट तैयार करने वाला प्रिंटर एवं 100 एवं 200 रूपए के नकली नोट जप्त किए गए। जो मुख्यताःकियोस्क बैंकिंग एवं फोटोकॉपी करने का काम करता था इसके द्वारा नएभारतीय करेंसी नोटों को कलर प्रिंटर से फोटो कॉपी कर हूबहू तैयार कर खपाने के लिए आधे दामों पर लोगों को बेच देता था। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि तीनों आरोपियों से कुल 22 हजार एक सौ रुपए के नकली नोट एवं एक एप्सन कंपनी का प्रिंटर कीमत 10 हजार रुपए का जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरीकलां उपनिरीक्षक नीतेश जैन साइबर सेल प्रभारी मयंक नगायच चौकी प्रभारी कनेरा उपनिरीक्षक आकाश रूसिया प्रधान आरक्षक रहमान साइबर सेल प्रधानआरक्षक अमर प्रताप आरक्षक संगम नायक मोहित शर्मा धनराज जयकांत आरक्षक रामप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। वहीं निवाड़ी पुलिस से थाना प्रभारी पृथ्वीपुर पंकज मुद्गल उनके स्टाफ एवं चौकी प्रभारी लुहरगुवा सिद्धार्थ गौतम एवं उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक सागरजोन सागर प्रमोद वर्मा। पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार के निर्देशन में एवं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ पुलिस को एक के बाद एक लगातार सफलताएं मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले आईपीएल जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों को गिरफ्तार किया गया और अब टीकमगढ़ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर में खूब सराहना की जा रही है।

Приколы

Опубликовано:

 

13 май 2024

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии