Bahut badiya purana geet chhattishgarh ki jise sun hamare jivan ki nai pahal ho jati hai raja bhathari ki kahani sun kar jaiho safari markam didi apki pura team ko dhanyawaad 🎉🎉 jai johar jai chhattisgarh
गवइया तो धन्यवाद के पात्र हावेच हे फेर आज के बदलत माहौल के बीच भारी संख्या म युवा मन आज भी हमर संस्कृती ल सुने बचाए आऊ सम्मान करे बर आघु आवत हे अब्बड खुशी होवत
सेवा सेवा सेवा जोहार सगा-पाड़ी , "बहुत सुन्दर पारम्परिक मनमोहक प्रस्तुति" है । बहुत बहुत धन्यवाद आपकी कलाकारी व संगीत साधना के लिए । छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के बिना हम अधूरे हैं, संगीत की भावाभिव्यक्ति मे, छत्तीसगढ़ी बोली भाखा अगाध गहराई युक्त है । मै संगीत को भी एक चिकित्सा मानता हूँ जो मनोविकारों को दूर कर पुनः बेहतर कार्य करने के लिए तन और मन, को तरोताजा कर देती है, व तनावो को हर लेती है , फिर से कुछ अच्छा करने/ सोचने के लिए हमारा मस्तिष्क तैयार हो जाता है । संगीत तो संगीत होती है जिसकी कोई भाषा नहीं होती है, और ऐसी कोई भाषा नहीं है जिसकी संगीत न हो । भाषा भावाभिव्यक्ति का माध्यम है । सेवा सेवा सेवा जोहार ( सम्मल सिंह मरकाम, जंगलीखेड़ा बैहर जिला बालाघाट म प्र से)
एसा गीत रेडियो में सुनने को मिलता था 2005 में गांव तरफ मोबाईल एवं टीवी नही रहता था मेरे को जब से यु ट्यूब में देखने को मिला तब से लगभग 100 से अधिक बार देख चुका हूँ इस भरथरी के बारे में जितना वर्णन करू शायद बहोत कम है । जो डिसलाइक किया है ओ जरूर छत्तीसगढ़ का नही है🙏🙏🙏🙏
Wah itna sundar aur sumadhur geet aur sangeet sun ke man gad gad ho gaya sabhi kalakaron ko mera dil se naman hai bhagwan aap sabhi ko hamesha khush rakhe
छत्तीसगढ़ी गीत सँगीत और हम जैसे श्रोताओं की मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी आप सदा खुश रहो।इस प्राचीन धरोहरों को सँजोकर रखने के लिए।आज के भागदौड़ और परिवर्तनशील परिवेश में पुराने गीत सँगीत की प्रस्तुति, सराहनीय है।आप सदा खुश रहो।।
बहुत ही शानदार आवाज की मलिका दीदी सफरीमरकाम और निर्देश पदृमलोचन जायसवाल जी आपको धन्यवाद जो आप छत्तीसगढ़ की धरोहर को विभोर प्रस्तुति दिया हम आपको नमन करते है
वाह अति सुंदर भरथरी गीत महोदया जी के सुमधुर स्वर में साथ ही बहुत ही खूबसूरत संगीत वाह लाजवाब जी 🍫🌹 आप जैसे कलाकारों के बदौलत ही हमर छत्तीसगढ़ के संस्कृति बचे हे जी🙏 जय जोहार जय छत्तीसगढ़ संगवारी मन
cg ki surmayi swaragini ke madayam se cg sanskri ki anupam uphar hai.thanks alot of yr team ji. barkar rakhe ji apni mat ki chhavi ur ek ayi ayam de ji.