मेरी सास भी ऐसे ही करती थी मेरी देवरानी को पैसे के लालच में लाई उसका पति मर गया था उसने नहीं दिये पैसे तो बुरी लगने लगी मेरी शादी के सारे पैसे पता नहीं कन्हा कर दिए मुझे भी देवरानी से बात नहीं करने देती बोलती वो बिगड़ी हुई है ये भी बिगड़ जाएगी अब मेरे बेटा हुआ 4sal बाद जब बोलने लग गए तब बोलती है ये तो देवरानी का कहना में चली है
और मै well educated हूँ मेरी सास बोलती शादी बाद खेत में खड़ी रखूँगी और भैस का गोबर उठायेगी ये सब मैने भी मना कर दिया करने को तो दूध नहीं मिलता सब्जी नहीं मिलती सुखी रोटी छाछ के साथ 3sal खाया फिर मैने सोचा ये तो मेरी जिंदगी को बर्बाद करने की प्लानिंग है फिर मैने school join कर लिया फिर आते गाली जाते गाली और बोलती ये तो चाट पकोड़े खाने जाती हैं फिर मैने मेरे हसबैंड को बोल दिया या तो मेरे घर छोड़ दो या फिर अपने साथ मुझे रहना नहीं हम 4sal से बाहर रह रहें मेरे बेटा हुआ तब हमारे साथ आगई रोज परेसान करती हैं रोटी भी नहीं खाने देती और जिंदगी बर्बाद कर के रख दी पता नहीं कब सब चीजें सही होंगी मेरे हसबैंड तो यूँ कहने लगे तू भी mummy जैसी होती जा रही हैं फिर यूँ ही कहती हूँ माहौल का असर हुआ है