क्या बात है बहन जी-उर के उदगार लै खड़ी ;हम भाइयों के प्रति आप के भावो का ऋण हम कभी नही चुका सकते। जहाँ तक राखी के तार का प्रश्न है तो वह भाई के जीवन रक्षा का कवच है;जो बहन के द्वारा प्रदत्त है;। बहन जी आपके विषय मे भाई पप्पू यादव जी एवं दिव्य जी ने सब कुछ लिख दिया है;अगर मै पूरे जीवन भर आपके विषय मे लिखू ;तो भी कम है;आपके लिये एवं समस्त टीम को मेरी अोर से स्वस्तिकामनाएंँ साथ ही मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएँ । डॉ.पाल जी🌻🌼🌻🙏🙏
सादर आभार आदरणीय जय हो येसा ही स्नेह बनाये रखें आप लोगो स्नेह और प्यार से ही हम लोगो का जीवन सुगंधित है ऐ स्नेह कभी कम ना हो येसी आसा करते ईश्वर से प्रार्थना करते है की यह स्नेह जीवन परयंत येसा ही बना रहे आप का स्नेही छोटा नाबोध भाई सादर प्रणाम 🙏🙏❤🙏🙏
आदरणीय दीदी जी भाई-बहन के अटूट प्रेम की महिमा का इतना सुंदर गीत वास्तविक जिंदगी से लेकर सैनिक की सीमा तक के भावों का बखान किया गीत सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे आपने मेरे लिए ही गाया हो गीत के हर शब्द में एक अपनापन सच झलकता है बहुत सुंदर आप की तो बात ही निराली है💯❤🙏🏻🙏🏻
भाई बहिन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन अत्यंत महत्वपूर्णहै बहिन सबिता जी द्वारा गाया गया यह गीत स्तुत्य और वंदनीय है आप बुन्देलखण्ड की श्रेष्ठतम गायिका एव बुन्देली संस्कृति की संरक्षिका हो आपके मधुर गायन से बुन्देली संस्कृति का गौरव बढ़ा है ।।। आपको सादर नमन
आप का बहुत बहुत धन्यवाद आज मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ रक्षाबंधन के दिन रक्षा बंधन गीत सुनाया आप को ओर सभी कलाकारों को धन्यवाद रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
मनमोहक गायन सुंदर लेखन और सार्थक संदेश मंडल के प्रत्येक सदस्य की पूरी मेहनत रंग लाई लेखक के लिए तो क्या कहूं मेरे पास शब्द ही नहीं और आदरणीय सविता जी गीत सुनते हुए मेरे कान और मेरा मन मुझे बता रहा था कि आप कभी गला भर आया मैं देख नहीं सकता मैं यह नहीं जानता हूं कि यह बात सही है या गलत मगर इतना जरूर कह सकता हूं कि ऐसी भावपूर्ण प्रस्तुति कभी कबार ही सुनने को मिलती है एक बार पुनः पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं