वाह ,दादा जी वाह क्या बात है, हमे बड़ी खुशी है कि कम से कम आप एक सुरिले कलाकार हैँ। गाने का तरीका, समझाने का ढंग ,जनता मोहित हो जाए, वो कलाकारी आप में है ,आप कीर्तन सम्राट ,स्तम्भ हैँ आप कीर्तन जगत के गौरव हैँ ,शान हैँ।। इसको कहते हैं कीर्तन ।
जहा से सवाल वहीं से जवाब अनुरागी जी यह सिर्फ आप ही कर सकते हैं ❤❤❤❤❤ बाबूलाल जी का बहुत मजबूत गीत कुंती कर्ण के सवाल पर आपने वहीं से जवाब दिया था जवाबी में अनुरागी जी का कोई जोड़ नहीं क्यों की जवाबी जवाब पर मुख्य रूप से होती हैं ❤❤❤❤ बाकी रतिराम दादा तो आपके सवाल का कोई जवाब दुरुस्त दे नहीं पा रहे