Тёмный

बाबासाहेब डॉ.भीमरावअंबेडकर का 133वां जन्मोत्सव मनाया गया:- 

राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा
Просмотров 117
50% 1

133वां बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती का कार्यक्रम महावीर छपरा गोरखपुर में सम्पन्न :- आज दिनांक 24.04.2024 को समय 07 बजे सायं से स्थान बाबा साहब डा० अम्बेडकर बस्ती महावीर छपरा गोरखपुर में राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा के तत्वाधान में 133वां बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती का आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता आ.मनोज भारती ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारम्भ में त्रिशरण पंचशील डॉ.बुद्धि सागर गौतम न दी और कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मा० चन्द्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा, विशिष्ठ अतिथि मा० जालिम प्रसाद कवि एवं साहित्यकार राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा, मा० रामानुज राव एडवोकेट राष्ट्रीय विधि सलाहकार राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा, डा० वेद प्रकाश निषाद जिला उपाध्यक्ष, डा० बुद्धिसागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव संगठन के गौरवमयी उपस्थिति में सर्वप्रथम तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि- चंडिका प्रसाद भारतीय एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा० अम्बेडकर दबे, कुचले, पिछड़े सभी समाज के रहनुमा और भारत के महानायक थे। जो संवैधानिक अधिकार देकर समाज को समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व,भाई चारा, न्याय दिलाने का काम किया। अमेरिका का राष्ट्रपति को बाग बाराम कहते हैं कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर अगर अमेरिका में जन्म लिए होते तो मैं सूर्य से भी बड़ा मानता। धन्य है बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जो करोड़ों के हृदय में आज के दिन वास करते हैं। सबको खुली आजादी देने का काम किया आज 50 % आरक्षण एस०सी०/एस०टी०समाज को 23% व ओ०बी०सी० 27% आरक्षण मिला है तो बाबा साहब के संविधान से मिला है किसी देवी देवता के अवतार से नहीं मिला है बल्कि हजारों सालों से समाज के साथ शोषण, दमन, उत्पीड़न आदि की नीति अपनाया गया है और उनको उत्पीड़ित किया गया लेकिन आज तक संवैधानिक आरक्षण कोटा पूरा नहीं किया गया।आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद भी लागू नहीं हो पाया है जिसके लिये राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा लगातार संघर्ष कर रही है और देश में निजीकरण बन्द करने की लड़ाई देश में समान शिक्षा कानून लागू करने, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण लागू करने व प्रमोशन में आरक्षण बहाल करने, देश में समान शिक्षा लागू करने के लिए संघर्षरत् हैं।
विशिष्ट अतिथि- जालिम प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत आज तक नहीं बन पाया क्योंकि देश में भूखमरी, बदहाली,शिक्षा, रोटी, रोजगार से दलित, पिछड़ी समाज वंचित हो रहा है। रामानुज राव एडवोकेट राष्ट्रीय विधि सलाहकार ने कहा कि बाबा साहब देश के बड़ी धरोहर के रूप में जाने जाते हैं और जिन्होंने इस देश को संविधान देकर हम सभी को गुलामी से मुक्त कराया। डा० बुद्धिसागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश में आज भी दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय व जुल्म ज्यादती आये दिन हो रही है।
कार्यक्रम के वक्ता डा० वेदप्रकाश निषाद जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा समाज की बदहाली हो रही है, आज भी पिछडा समाज शिक्षा व रोजगार से वंचित है। उनको 27% आरक्षण होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ चन्द लोगों के कारण पिछड़े समाज बदहाल है। कार्यक्रम को डॉ रामचंद्र बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवम कुमार जिला अध्यक्ष गोरखपुर में संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार ने समापन भाषण में कहा कि आज बाबा साहब के सपनों का भारत साकार नहीं हुआ जिससे अनुसूचित जाति, पिछड़ी समाज के अधिकारों पर देश के पूंजीपतियों का कब्जा है। सारे कल,कारखाने व रोजगार के दफ्तर बन्द किया जा चुका। आज देश पर पूंजीपतियों का कब्जा है जिससे 50 प्रतिशत दबे कुचले समाज वंचित हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव(संगठन) राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने किया।आदि सैकड़ो लोग मैजूद रहे।

Опубликовано:

 

18 сен 2024

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии    
Далее