@@uttambiswal49 काश उस रात तुम्हारी माँ जल्दी सो जाती। समझ सकता हूँ, हो जाती है गलती सबसे। गला सबका सूखता है, प्यास सबको लगता है। UW सबका भीगता है 😅😅😅
Haan baat toh yahi hai ki eak chori k aaropi kishi ghar ka chaukidaar nahi ban sakta aur yanha rapist , murders ko hum desh chalane k liye jeetate hai, bolo kish pe thookna chahiye?
Haaa Qki Modiji par koi arop nhi hai mahila ya kuch koi v cases nhi hai unn par, baki sab netaao pr koi na koi cases hai, amitshah, ya rahul gandhi ho sab netaao pr hai cases
@@Rukhsana-l9j Dhund hi rha tha landbhakt ko fr tu mil gaya mummy se pucha kabhi wo bhi toh nhi BJP walo ke niche toh nhi aayi thi jo tu landbhakt paida ho gaya
@@uttambiswal49neta kon reservation se banta hai, vo to party chayan karti hai ke kisko ticket de kis ko nhi, sidhi si baat hai jaha jis neta ko jyada vote milte ho usko hi khada karenge fir vo koi bhi caste ka ho
Is report ek yesa party hai jiska naam nhi hai Aimim MASAALLAH ☺☺☺शैक्षिक संस्थानों की स्थापना: AIMIM ने कई शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की है, जिनका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय में शिक्षा का प्रसार करना है। इन संस्थानों के माध्यम से कम आय वाले परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान: AIMIM ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, खासकर हैदराबाद और उसके आस-पास के इलाकों में। पार्टी के नेतृत्व में कई मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है, और ज़रूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।कानूनी सहायता: पार्टी ने उन लोगों के लिए कानूनी सहायता भी प्रदान की है जो कानूनी रूप से अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते। AIMIM ने कई ऐसे मामलों में हस्तक्षेप किया है जहां मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा था।विकास कार्य: AIMIM ने स्थानीय स्तर पर सड़कों, सीवेज सिस्टम, और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास में भी योगदान दिया है। खासकर हैदराबाद के पुराने शहर में, AIMIM ने कई विकास कार्य करवाए हैं जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार करते हैं।संविधान की रक्षा: AIMIM भारतीय संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए आवाज़ उठाती रही है। यह पार्टी संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर उन अधिकारों के लिए जो अल्पसंख्यकों के हितों से जुड़े हैं।🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤❤❤
Bahut badiya…. Why such report is not created just before the elections mentioning all candidates records? You guys have all the affidavit submitted by all the candidates
Sir मे आप से एक request karn चाहता हु please इसपर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए की सरकार में बैठे जितने भी संसद/ विधायक है उन लोगो के उपर सरकार कितने रुपए खर्चा होता है और कितने रुपए उन लोगो की पेंशन स्कीम पर कितने रुपए खर्च होता है जब हमारे देश की सरकार पूरे देश की लगभग सभी नौकरी में पेंशन योजना बंद कर दिया फिर ये नेताओ की पेंशन योजना कब बंद होगी मैं तो ये बोलता हु जब आप जनता की सेवा करने के लिए आए है तो पेंशन योजना क्यू चाहिए आप नेताओ को अगर आप को पेंशन योजना चाहिए तो आप देश सेवा तो करने तो नही आए है संसद मे/ विधानसभा में पूरे देश की सरकारी नौकरी वालो पेंशन योजना बंद हो सकती है नेताओ की क्यू नही सब लोग एक साथ आवाज उठाई ये जनता का पैसा किसी नेता का नही जो ये Tax का पैसे का उपयोग इन लोगो को पेंशन योजना मैं खर्च किया जा रहा
यह तो उन लोगो की लिस्ट है जो जीत गए हैं चुनाव में और जो हारे हैं उनका भी अवलोकन करो । तो 80% से ऊपर होंगे और बहुत सारे लोगों का तो केस कभी दर्ज ही नही हुआ है और यह सिर्फ महिला अपराध के बारे में है बाकी अपराध की गिनती होगी तो अपराधिक मामलों में हमारे 100% नेता आजाएंगे । अब गलती भी हमारी ही है हम ही गुंडों को अपना मालिक बनाए बैठे हैं
एक तालुका चलाना हो तो तहसीलदार हुशार और पढा लिखा चाहिए उसपे कोई भी क्रिमिनल केस नही चाहिए और राज्य की सबसे कठीण परीक्षा मे टॉप करना होगा. वैसे ही अगर एक जिल्हा चलाना हो तो जिल्हाधिकारी हुशार और पढा लिखा होना चाहिए उसपे कोई भी क्रिमिनल केस नही चाहिए और देश की सबसे कठीण परीक्षा UPSC मे टॉप करना होगा. लेकीन राज्य चलाने वाले मंत्री - मुख्य मंत्री अनपढ, जाहील, या फिर अंगुठा छाप भी हो तो भी चलेगा और क्रिमिनल हो चाहे बलात्कारी हो या उनपर हजारो क्रिमिनल केसेस हो तब भी चलेगा....धन्य है...क्या इन्के खिलाफ कोई काणून नही बनना चाहिए. MLA - MP, मंत्री के लिये एक मापदंड होना चाहिए जैसा जिल्हा कलेक्टर के लिये रहता है...क्या ये मोदीजी का काम नही के ऐसा बिल लाए संसद मे.