एक गांव की बेटी होती थी गांव के भांजा होता था गांव का बेटा होता था मतलब हमारी संस्कृति में एक गांव में जाति की नहीं गांव के बेटा बेटी बहु होती है । ऐसी सोच का कोई समर्थन कर ही नहीं सकता कानून से बंधे है किंतु सामाजिक रूप से गलत ही है ऐसे नौजवानों की खुजली गांव वाले जरूर सही करे वरना अन्य भी ऐसी हरकत करने से पहले सोचेगी नहीं।।
@@premratansharan मैंने क्या लिखा था पढीये ।कानून क्या कहता है सिर्फ बलोदा गाँव में एसा नहीं हुआ है आसपास का कोई गाँव अछूता नहीं है ।गलत है पर कानून कहता है सही है ।मै एसा करने वालो की कोई तारीफ़ नहीं कर रहा हूँ ।
जब किसी की बेटी इस तरह जाती हैं उस मां बाप की हालत बहुत खराब हो जाती हैं ऐसे मुद्दों पर सभी गांव वालों को लडकी के परिवार की मदद करनी चाहिए जो गांव करते दिख नही रहे हैं शायद इसको धर्म से जोड़ कर सही बता रहे हैं जो बिल्कुल ग़लत है
सरकार को ऐसे कानून में बदलाव किया जाना चाहिए। शादी एक संस्कार होता है। भारत को इंग्लैंड। अमेरिका मत बनाओ।इस लड़की को हिंदू से शादी करनी थी तो पहले सार्वजनिक रूप से व परिवार की सहमती से धर्म परिवर्तन करना चाहिए था
Ye love zihad nhi h kya police wale ko smjhana chahiye hindu ki beti se muslim sadi kre to love jihad ka mukdmma bna deti h to is pr bhi love zihad ka mukdmma kro jail me dalo