धन्य है वो लोग जिन्होंने सत्संग रिकॉर्ड किया धन्य हैं वो मां बाप जिनकी औलाद ने सत्संग कराया और धन्य है हे परमात्मा जो आपने ऐसे संतों की सत्संग हम जैसे जिगियासुओ तक पहुंचाई, हे परम पिता परमेश्वर आपका लाख लाख शुक्र है,,जय श्री योगिराज धना भारती जी महाराज को जय हो जय हो।।