आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के तीनों भाई मुनि बने पिता मुनि बने उनकी मां और दोनों बहनों भी आर्यिका माताजी बनी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रभाव ऐसा पड़ा कि उनके गुरु भी उनके शिष्य बन गये थे। नमोस्तु भगवन नमोस्तु भगवन करोड़ों वार नमोस्तु भगवन अनंतानंत बार नमोस्तु
ये गीत भजन और इसके अलावा अन्य जितने भी भजन गीत इस फिल्म में है, वे सभी अपनेआप में मधुरम अनुपम अलौकिक संगीत से विरचित है , अद्भूत वैराग्य यात्रा को दर्शाती ये फिल्म व इसके गीत संगीत अदाकारी अदाकारों की प्रस्तुति सच में प्रभु स्तुति को प्रदर्शित कर माटी से घट( घड़ा ) बनने की कहानी दिखाती है
आप गए कि नही ...? हॉउसफुल जा रही है फ़िल्म ⛳⛳⛳⛳✍✍💐💐💐💐🙏🙏🙏 वैसे तो आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की महिमा का वर्णन कठिन है। लेकिन ये साहस किया गया और बहुत सार्थक सशक्त प्रयास है अन्तर्यात्री महापुरुष जीवन मे पहली बार पूरे परिवार सहित एक फ़िल्म... फ़िल्म नही उत्तम चरित्र देखने गए जहाँ पर जो मिल रहा था वो जय जिनेन्द्र बोलो का अभिवादन कर रहा था। वर्धमान रंगरेज ने रंग दी अपने ही रंग चुनरिया की तरह फिल्म पूरे समय दर्शकों को बांधे रखती है। अद्भुत अनुपम चित्रण है बहुत सारे क्षण आए जब हमारी आँखे आँसुओ से भर गई तो कई जगह गुदगुदाने पर भी मजबूर कर दिया। फिल्म के पटकथा/निर्देशक श्री अनिल कुलचेनिया जी ने ट्रेन के ड्राइवर की तरह फिल्म को सशक्त तरीके से आगे बढ़ाया है। धन्य भाग्य हमारे जो हम विद्याधर जी सज रहे आज के गौरवपूर्ण और अति भव्य बिनौली दृश्य देख पा रहे। विवेक आनंद मिश्रा (विद्याधर जी), गजेंद्र चौहान (मलप्पा जी), किशोरी शहाणे (श्रीमंती माँ) आदि कलाकारों के सशक्त अभिनय से सजी फ़िल्म से हम एक भी क्षण खुद को अलग नहीं कर पाए। थारो उपकार, घोर अंधेरा, कृपा करो और सारे दिल को छूने वाले मार्मिक और मधुर गीतों/भजनों से सजी फ़िल्म का संगीत कानों में घुलने वाला है और अंतस में गुनगुनाने वाले हृदयस्पर्शी गीत है। पंचमकाल के श्रुतकेवली सम गुरुदेव श्री के जीवन चरित्र पर बनी फ़िल्म अन्तर्यात्री महापुरुष बनाने वाली पूरी टीम उनके सहयोगी एवं स्पांसर वंडर सीमेंट और श्री अशोक पाटनी परिवार को कोटि कोटि आभार एवं सभी को ऐसी मूवी मिलने की बधाई हो बधाई जो देख आये उन्हें व्यक्त करने की जरूरत नही और जिनने नही देखी उनसे बस इतना कहना ... अवसर न खोना...... अभी भी लगता कुछ शेष.... भाव सभी के शब्द हमारे ✍ पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा सागर
🙏🙏🙏 Namoatu Acharya Bhagvant Vidhyasagarji. THE WALKING GOD - Antaryogi Mahayatri. The first time ever for any genre irrespective of any discrimination, The foundation of real success of SOUL growth is shared on large screen. Great kudos to the Whole team effort. A must watch for every life. All said in the grandeur of our Mahayogi and the movie is less in front of reality and team's excellent performance with wonderful songs. Greatest messages throughout, how in the mid of turmoil He heading to the right path, firmly and unobtructive.