अद्भुत, अप्रतिम और अलौकिक दर्शन है भगवान रामलला का। श्री, सम्मति और समृद्धि आज अयोध्या में अपनी संपूर्ण तेजस्विता के साथ आलोकित हो रही है। पांच शताब्दियों से सारे विश्व के हिन्दू समाज को आज के दिन की आतुरता से प्रतीक्षा थी। केवल अयोध्या धाम ही नहीं वरन सारा संसार इस समय राममय है। ब्रम्हांड की समस्त देव शक्तियां अयोध्या पर सुमन वृष्टि कर रही हैं। श्री रामलला की दिव्य प्राणप्रतिष्ठा की शुभकामनाएं। #जयसियाराम।
इस एतिहासिक पल को अपने जीवन की कुछ पलो में संजो के रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मै प्रभु श्रीराम का आभारी हुं कि हम सभी युवाओ और ग्रामवासियो को इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । 🙏🚩जय श्री राम 🙏🚩