ये संस्कृति सिर्फ गुजरात और राजस्थान के कही इलाको में ही जीवंत रह गई हैं हम लोगो को इस संस्कृति को बचानी चाहिए क्योंकि ये दस बीस साल मे लुप्त हो जाएगी 😢😢😢😢😢😢
ऐसी लोक कलाकारों को अपनी योग्य कला संस्कृति में इंसानियत मनवता की डोरी में मनके मणको को पिरोने कार्य शुरू सराहनीय कदम है ऐसे लोगों को सही प्लेट फार्म हाउस मिल गया होता तो स्वयंम अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए होते है सरकार राजस्थान सरकार हो या भारत सरकार से इन्हें संरक्षण मिल गया होता तो ये दूनिया में कलाकार प्रदर्शनी संजोने में अपना कैरियर स्वयंम बनवा लिया होता हमें भी समझाने सुनानै कार्य कर दिखाया है ऐसे लोगों को धन्यवाद् आपका स्वागत करता हूं