कीर्तन सम्राट जगत में शशिराज कमल एक अदभुत कलाकार हैं आप को साधुवाद है । आप जब कीर्तन गाते हैं तों गीत का भाव बहुत सटीक रखते हैं जिससे सनातन संस्कृति को बल प्रदान करता है। आप रायबरेली कि शान हैं।
शशि राजकमल अच्छे कलाकारों में एक हैं फक्र है ये हमारे पड़ोसी जनपद रायबरेली से है। भगवान करें इन्हें किसी की नजर न लगे। जीत पाण्डेय'जिज्ञासु'कवि/गीतकार कामाख्या मंदिर सुनवा तहसील रुदौली जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश 🌹🙏🏿
भाई लास्ट मे ढोलकवादक क्लासिकल नही बजा पाया ।जब आपने क्लासिकल बोला ।बहुत ठहराव गाया जब ।ढोलक वादक फेल हो गया ।बाकी ढोलक वादक मेकोई कमी नही रही ।क्लासिकल और सिखाओ ढोलक वादक को ।