बहनजी आज के जमाने में दुनिया कहां से कहां तक पहुंच गई है इस घोर कलयुग में भोपो के चक्कर में नहीं आना अपने कुल कि देवी पर विश्वास रखो सारे रोग दूर हो जायेंगे
भाई साहब अशोक जी इस चैनल के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे है कि इस प्रकार भोपों के चक्र में ना पड़े इस से चैनल की प्रतिष्ठा कैसे गिर जाएगी समझ में नहीं आता
आपने सही कहा है इन यूट्यूब को f.i.r. होना चाहिए और जेल होना चाहिए यह सब के सब झूठे मक्कार गद्दार है इन सब को झूठा है मक्कार उन्हीं लोगों का वीडियो बनाते हैं जो इनके जानने वाले होते हैं झूठ मूठ का सच बोलते हैं यूट्यूब पर लोगों को देखो बेवकूफ
दुनिया चांद पर पहुंच गई हैं और मारवाड़ के लोग अभी तक ऐसे अंधविश्वास में लिप्त ही बैठे हैं, भोपा- भोपी कुछ भी नहीं होता हैं सिर्फ अपनी दुकान चलाने वाले होते हैं। अपने- अपने इष्ट देवी देवताओं में और भगवान में विश्वास रखो। *जय हो सालासर बालाजी महाराज* 🚩🚩
बादल जी सारण आप गलत समझे ऐसा कोई उदाहरण नहीं है अशोकजी ने जोभी बात सूनाई गयी है वो सतये हैं ऐसा ईमानदार पत्रकार देखने में नहीं आया आज तक हर गरीब परिवारों का दुख बाटने में परियास रखते हैं अशोक जी में आपका आभारी हूँ नरपत राणा रानीवाड़ा जालोर
प्रशासन की मदद से इनको न्याय दिलवाए जितने भी दर्शक देख रहे हैं वह सभी इस बात को अपने समाज में जरूर बताएं किसी भी भोपो के चक्कर में ना आएं तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाऐ धन्यवाद
शिक्षा वह शेरनी का दूध है,जो पियेगा वही दहाड़ेगा- डॉ बी आर अम्बेडकर भारत का संविधान के भाग 4क में अनुच्छेद 51क में नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों में (ज) हम वैज्ञानिक, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे।
इसलिए कहते हैं लड़कियों को पढ़ाओ ताकि वह अंधविश्वास पर भरोसा ना करें और खुद की हिफाजत करें और परिवार की भी ,,अब यह अनपढ़ थे तभी इतने सारे पैसे उसे दिए.....अगर पढ़ी लिखी होती तो जूते मार के भगा देती...