सर मेरी वाइफ अनुदेशक के पद पर कार्यरत है और और पहले बच्चे के समय हमने कोई भी मातृत्व अवकाश नहीं लिया था अब हमें दूसरे बच्चे के समय कौनसा मातृत्व अवकाश मिलेगा प्रथम या द्वितीय ?
Sir G, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक पुरुष अध्यापक CL , EL, और Medical के अलावा वर्तमान में समय में और किन अन्य अवकाशों को लेने के लिए पात्र है, बताने की कृपा करें।
हेल्लो सर, मैं एक शिक्षक हूँ उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में, मैं असाधारण अवकाश कैसे अप्लाई कर सकता हूँ मेरे मानव सम्पदा पोर्टल पर EOL बैलेंस जीरो दिखा रहा है |
अगर किसी ने medical leave extention मे suffix days मे zero के स्थान पर गल्ती से 10 या कोई और number लिख कर leave apply कर दिया है तो फिर इसे कैसे सही किया जा सकता है? निर्धारित समय पर Join कैसे किया जा सकता है।
Hello sir mere comment dijiye pls meri joining 24 July 2021 ko hui h ab m kitni cl le sakti hu besic teacher m jyada s jyada 7 ya fir 14 kitni le sakti hu ans pls
श्रीमान जी मैं अशोक कुमार व्याख्याता स्कूल शिक्षा श्रीमान जी मैं बिमारी की वजह से लगातार 134 दिन अवैतनिक अवकाश पर रहा हूं इस अवकाश को निदेशालय बीकानेर से स्वीकृत कराने के लिए क्या मुझे सेवा पुस्तिका भेजनी पड़ेगी और सर यह भी बताइए कि क्या मुझे सिकनेस फिटनेस की मूल कॉपी भेजनी पड़ेगी या अटेस्टेड कॉपी श्रीमान जिसके बारे में मार्गदर्शन प्रदान करें / मैं एक स्थाई कर्मचारी हूं और परिवीक्षा काल पूरा हो चुका है Please sir 👏👏👏
सर जी मैने 9/2/2018 अध्यापक के पद पर ज्वाइन किया है मेरा परीविक्षा काल9/2/2020 को पूरा हो गया और जुलाई में स्थायीकरण भी हो गया जुलाई में मेरा एक्सीडेंट होने से मैने 15 जुलाई से 15 दिवस का मेडीकल लगाया है मुझे मैडिकल अवकाश स्वकृत होंगे या अवैतनिक अवकाश कृपया मार्गदर्शन कीजिए।
सर जी हमारे hm सर और ddo सर कहते हैं कि अभी आपके खाते में मेडीकल अवकाश नहीं है और एडवांस में मेडीकल अवकाश नही मिलते। अगर ऐसा कोई आदेश या वीडिओ हो तो मेरे whatsaap number 8890966059 pr bhejne ki कृपा करें
Sir Mai m.ed. 2nd semester mein hun kya mujhe joining k turant baad course complete k liye live mil sakta hai. Mai joining k pahale se hi enrolled hun mera course half hi complete hua hai.
क्या बता सकते हैं कि बेसिक शिक्षा में जो हम लोगों को 6 स्पेशल लीव मिलती हैं उनको कब ले सकते हैं? और ये लीव लेने का प्रॉसेस आकस्मिक अवकाश के जैसा ही है या कुछ और प्रक्रिया है?
Sir Uttar Pradesh me madhymik shiksha vibhag ke teacher ke liye 7 din ke medical awkash ke bad fitness certificate kiske dwara diya jayega. Jis government hospital ke doctor ne ilaj kiya uske dwara ya kisi anya adhikari dwara plz clear kar dijiye?🙏🏻
श्रीमान जी आपकी महान कृपा होगी यदि आप इस कॉमेंट को pdle और उत्तर भी दे । महोदय मै जानना चाहता वित्तीय हस्त पुस्तिका खंड २ के भाग २ से ४ के अध्याय ३ में क्या लिखा है । Please बताने की कृपा करे। शायद आप ही मेरी सहायता कर सकते हैं। बहुत बहुत धन्यवाद
एक कार्मिक जिसने सत्र जुलाई 2020 से आज तक एक भी आकस्मिक अवकाश का उपभोग नही किया है । dec 2020 में परिवीक्षा काल पूर्ण हो गया है । अब जून 2021 तक कितने आकस्मिक अवकाश का उपभोग कर सकते है । dec 2020 से पूर्व के आकस्मिक अवकाश परिवीक्षा काल पूर्ण होने की वजह से लेप्स माने जाएंगे । इस सम्बंध में कोई आदेश वगेरा आपकी जानकारी में हो तो भिजवावे ।
चाहे परिवीक्षा काल हो या ना हो आपको 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच में 14 आकस्मिक अवकाश मिलते हैं आप उसे जब चाहे ले ले।और यदि आप अवकाश नहीं लेते हैं तो 31 दिसंबर के बाद वह स्वत: लैप्स हो जाता है और अगले वर्ष पुनः आपको 14 अवकाश प्राप्त होते हैं।
अगर आपका नियमित शेलेक्शन है तो जरूर आपको मेटरनिटी लीव मिल सकती है।अगर आप गेस्ट टीचर के रूप में कहीं नियुक्त हैं तो किसी न किसी पद पर आपकी नियमित नियुक्ति भी होगी।