Тёмный

श्रीमहागणपति साधना l 1st SriVidya Online Course in India l 

SriVidya Vijayam ( श्रीविद्या पीठम )
Просмотров 16 тыс.
50% 1

श्रीमहागणपति साधना l
1st SriVidya Online Course in India l
Course Link : srividyapitham.com/srividya-c...
ll श्री महागणपति साधना ll
श्रीविद्या पीठम द्वारा , पहली बार ऑनलाइन रूप में हम श्रीविद्या क्रमदीक्षा अंतर्गत पहली साधना आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं ।
श्रीविद्या साधना की 1st Stage श्रीमहागणपति साधना हैं ।
इस साधना में हमने आपको संपूर्ण तर्पन विधी , यंत्र पूजन , अभिषेक विधान , हवन मार्गदर्शन सहित महागणपति के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी भी दी हैं । इसके साथ आपको तीन पुस्तके , यंत्र और फोटो भी मिलेंगी ।
श्रीमहागणपति जी , श्रीललिता महात्रिपुरसुंदरी के पुत्र हैं । उन्हें प्रथम स्थान श्रीविद्या में दिया गया हैं । इनके बिना श्रीविद्या की शुरुआत नहीं होती । श्रीललिता का चैतन्य को समझने के लिए गणेश साधना बहुत जरूरी हैं ।
१) सर्वप्रथम साधक को जो पीढ़ियों से लगा हुआ , कुलाचार कुलदेवी के दोष हैं ; काफी लोगो को कुलाचार क्या होता हैं और कुलदेवी क्या होती हैं ? पता नहीं होता और सीधे बड़ी बड़ी साधना करते हैं । जबतक कुलाचार का आशीर्वाद नहीं मिलते , तबतक कोई साधना सफल नहीं होती न शक्ति आपको आगे बढ़ने में मदत करती हैं ।
इसलिए श्रीमहागणपति साधना , कुलाचार दोष से आपको मुक्ति देने के लिए मदत करते हैं ।
२) कुलाचार में जिस प्रकार से कुलदेवी कुलदेव होते हैं , उसी प्रकार से पितर होते हैं । पितरों का बहुत बड़ा समुदाय होता हैं । उन्हें भी मुक्ति चाहिए होती हैं और कुछ को नया जन्म । इन के ऋण से मनुष्य आगे नहीं बढ़ सकता । श्रीमहागणपति साधना इन में भी मदत करते हैं।
३) ब्रम्ह ग्रंथी की शुद्धि । मूलाधार चक्र से स्वाधिष्ठान चक्र तक ब्रम्ह ग्रंथी हैं । कुलाचार और पितर , दोनों भी इसकी जड़ें हैं । व्यक्ति 90% इनके फंदे में ही फसा रहता हैं । ब्रम्ह ग्रंथी , कर्मों के दोष इसी में अधिक रहते हैं । इन सबके लिए यह साधना महत्वपूर्ण हैं ।
४) आध्यात्मिक विषयो में आगे बढ़ने से पूर्व साधक को भौतिक जीवन में जो समस्याएं हैं , उनसे दूर करके आगे बढ़ना जरूरी हैं । साधक के भौतिक जीवन को सुस्थिर करना , कोई भी महत्वपूर्ण समस्या से मुक्त करना इनके लिए यह मदत करते हैं ।
५) श्रीमहागणपति के द्वारा ही हर सृष्टि की रचना देवी ललिता करती हैं । श्रीमहागणेश अनंत सृष्टि का मूल नाद हैं और इस अनंत सृष्टि का मूलाधार । उनके शक्ति के नाद द्वारा ही एक एक ब्रम्हांड निर्माण होता हैं । इसलिए , इनकी साधना आवश्यक हैं ।
६) कुंडली में मंगल और केतु ग्रहों का दोष दूर होता हैं ।
७) हमेशा किसी व्यक्ति को एक्सीडेंट होते हैं , हड्डीयो को लगती है , हमेशा दूसरे विषयों की गलती में कोई फसता हैं , हमेशा कोई न कोई झगड़ा पीछे रहता हैं । इन सबके लिए यह साधना मुक्ति देती हैं ।
८) एक दिन की हुई श्रीमहागणपति साधना , पाँच श्राद्धकर्म के पुण्य बराबर हैं और दस नवग्रह शांति के पुण्य बराबर हैं ।
श्राद्ध कर्म क्रियाओं के द्वारा पितरों को एकदम से गति नहीं मिलती , महागणेश साधना इसमें बहुत जल्दी अनुभव देती हैं ।
९) श्रीविद्या साधना में श्रीमहागणपति साधना किए बिना कोई भी साधक आगे नहीं बढ़ सकता । श्री दत्तात्रेय परंपरा और उनसे भी आदिकाल से चली आ रही हयग्रीव परंपरा में भी यही नियम हैं ।
१०) भंडासुर के पुत्र विशुक्र ने काले जादू के तँत्र से तांत्रिक गणेश की स्थापना श्रीयंत्र के अंदर छुपके से की थी , जिससे कि संपूर्ण श्रीयंत्र की देवियो पर आलस्य , स्मृति विनाश छाया हुआ था , उनको अपने शक्ति का एहसास भी नहीं था ; श्रीमहागणपति जी ने उस तांत्रिक गणेश के बंधन को तोड़ दिया था । इसलिए , यह साधना कोई भी काला जादू तोड़ने में सक्षम हैं ।
वैसे , जब आप यह साधना करेंगे तो काफी कुछ समझ आएंगा । यह अपने आप में बहुत कुछ सिखाती है और एकदम अलग साधना हैं । जड़त्व को नष्ट करने वाली होने के कारण , इसके अनुभव भी बहुत अलग हैं ।
Course Link : srividyapitham.com/srividya-c...
SriVidya Pitham , Thane
Contact : 09860395985 Whatsapp
Blog : srividyapitham.com
Email ID : sripitham@gmail.com
Join Whatsapp Group
#SriVidyaSadhna #ShriVidyaSadhna #SriMahaganaptiSadhna #SriDattatreya #श्रीविद्यासाधना #श्रीमहागणपतिसाधना #श्रीमहावाराहीसाधना #श्रीमातंगीसाधना

Опубликовано:

 

4 июн 2021

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии    
Далее
Budget 2024: The Good Bad And Ugly
1:07:09
Просмотров 25 тыс.
Ouch.. 🤕
00:30
Просмотров 14 млн
Mahaganapati Tarpanam Class - Guruji Amritananda
46:03
Must watch video before srividya upasana-English
9:53
Ganesha Lord of Beginnings
5:34
Просмотров 49 тыс.
Sri Vidya: Principles and Practice - Day 1, Part 1
59:44