❤❤❤❤❤ जय श्री राधे कृष्णा जय श्री राधे कृष्णा जय ब्रज धाम की जय गोकुलधाम की जय नंद गांव धाम की जय बरसाना धाम की जय राधा रानी सरकार की जय गोवर्धन महाराज की जय संतो के चरणों में मेरा को कोटि प्रणाम बृजेश भैया जय श्री राधे श्याम जय श्री राधे श्याम बहुत सुंदर बहुत बढ़िया दर्शन एवं सत्संग और सेवा भाव
ब्रजेश भाई आपके व्हिडिओ के माध्यम से इन संतो को देखकर मन भावविभोर हो जाता है कैसे विपरीत स्थिती मे रहकर भी अपनी भजन भक्ती करते है सच मे जबभी मौका मिले तब जीवन मे एकबअर कम से कम सात दिन ऐसे संत के साथ निवास करना चाहिए❤❤
प्रभु जी जब संसार की हर चीज उपलब्ध है किसी के पास तो वो क्यों भगवान के पास आयेगा।ये बहुत अच्छा प्रश्न है। प्रभु जी श्री जी की कृपा से मेंरी समझ जो आ रहा है मैं भी बता रहा हूं। गलती हो तो क्षमा करें। प्रभु जी भगवान के पास एक विभाग और है।जिसका नाम रोग विभाग है। ऐसे ऐसे लोग हैं प्रभु जी जिसका इलाज ही नहीं है। पैसा कितना भी हो। तब शायद ज्ञान हो जाये जीव को। अन्यथा सब मनुष्य प्रभु की प्राप्ति कर भी नहीं सकता।उंचाई पर से गिरना भी पड़ता है।। श्री राधे
Jay shree Ram Jai shree Krishna Jay shree Ram 😅 Jay shree Radhe Radhe Maharaj ji ke charno me koti koti naman karte hue aapko bhi koti koti naman karte hue
ब्रजेश भाई तूम कार्य तो बहुत ही बढिया कर रहे हो लेकिन तुम्हारी काफी सारी बातें खटकती है ? महाराज जी का फोन तुमने बिना उनसे पूछे काट दिया और कहेने तो तूम ग्यान बातें करते हो ?