#sarojsmriticlass12#
#सरोजस्मृतिकविताकीव्याख्या#
#सरोजस्मृतिशोकगीत#
#सरोजस्मृतिकविताकिसपरकेंद्रित है#
#सरोजस्मृतिकविताclass12#
सरोज स्मृति’ कवि ने अपनी प्रिय पुत्री सरोज के बाल्यकाल से लेकर मृत्यु तक की घटनाओं को बङे प्रभावशाली ढंग से अंकित किया है। इसमें कवि ने सरोज की बाल्यावस्था, एवं तरुणाई के बङे ही मार्मिक और पवित्र चित्र अंकित किए हैं। इस कविता में एक भाग्यहीन पिता का संघर्ष, समाज से उसके संबंध, पुत्री के प्रति बहुत कुछ न कर पाने का अकर्मण्यता बोध भी प्रकट हुआ है। इस कविता के माध्यम से निराला का जीवन-संघर्ष भी प्रकट हुआ है।
इस कविता में कवि निराला की पीड़ा कविता के छंदों के माध्यम से व्यक्त हुई है। यह कविता मात्र एक शोक गीत ही नहीं है, बल्कि एक पिता का समाज के प्रति प्रतिकार भी है।
31 окт 2024