भाई साहब आपने देखा सभी अंडे के जर्दी के बाहर की तरफ काला काला हो रखा है। इसका मतलब है कि सभी अंडे ज्यादा उबले हुए हैं। तेल भी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।
ऐसा ही अंडा करी हम बनाते है घर पर लेकिन ये अंडा काट कर बनाया है। हम अंडा काटते नही है समूचा अंडा पकाते है टेस्ट मस्त लगता है, रोटी चावल किसी के साथ भी खा सकते है
@@manojkumarpeepliwal3536 हा भाईजी सही कह रहे हो पर इसे कोई मतलब नही की viewers इसकी video देख के दूर से जाते है सिर्फ इसके कारण धोका मिलता है उन्हें ।। इसे बस अपनी दुकान चालानी है पर इसे ये भी ध्यान देना चाहिए इसी तरह रहा तो जल्द दुकान बंद होने वाली है