Тёмный

हरियाला राजस्थान के तहत माली समाज ने 800 पौधे रोप कर दिया पर्यावरण का संदेश 

आपके काम की बात
Подписаться 482
Просмотров 25
50% 1

करौली जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान करौली के तत्वाधान में माली समाज द्वारा आज डांग क्षेत्र में स्थित छात्रावास परिसर में हरियाला राजस्थान की थीम के तहत 800 से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया है राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं संस्थाओं ,कार्यालय में हरियाला राजस्थान की थीम पर पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिलाने का काम कर रही है जिसको लेकर रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान परिसर में माली समाज के सैकड़ो महिला, पुरुष, युवाओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 800 से अधिक पौधे संस्थान परिसर में लगाए गए ।
इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर महिला और पुरुषों ने युवाओं ने एक साथ महात्मा फूले सर्किल गार्डन में विभिन्न प्रकार की किस्म के फल व फूलों एवं छायादार पौधों को लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
संस्थान अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षण व सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार की थीम हरियाला राजस्थान के तहत संस्थान परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया। यह संस्थान पथरीली डांग क्षेत्र की जमीन पर स्थित है जहां पर पौधे लगाकर आमजन को संदेश दिया है कि पथरीली और डांग क्षेत्र की जमीन में भी पौधे लगाए जा सकते हैं आज संस्थान परिसर में पीली कनेर, लाल कनेर, नींबू ,जामुन ,इमली, अर्जुन, कुवैत, गुड़हल ,डबल टगर जैसे अनेक किस्म के छायादार, फ़लदार एवं फूलों के 800 से अधिक पेड़ लगाकर रिकॉर्ड टाइम किया है एवं पर्यावरण को संदेश देने के लिए किसी संस्था द्वारा किया गया है पहला पौधारोपण कार्यक्रम माली समाज के द्वारा संस्थान परिसर में पौधे लगाकर किया गया है।
इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह माली, सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तुलसीराम सैनी, सैनी हरि कीर्तन मंडल नकटीपुरा के मेड़िया रामेश्वर, पप्पू लाल, सोहनलाल एवं ब्रज के चार धाम गोवर्धन सेवा समिति करौली के अध्यक्ष मिश्रीलाल , बृजमोहन ठेकेदार , लक्ष्मण सिंह, नाहरसिंह,महेश कुशवाहा, गजानन्द,कमलेश,वीणा आदि उपस्थित रहे।

Опубликовано:

 

6 июл 2024

Поделиться:

Ссылка:

Скачать:

Готовим ссылку...

Добавить в:

Мой плейлист
Посмотреть позже
Комментарии    
Далее
НАШЛА У СЕСТРЫ СЕКРЕТИК
00:36
Просмотров 426 тыс.