Hindi divas special KAVIVAAR: हिन्दी... तू टेंशन ना ले!
Kya kabhi socha hai ki Hindi, aapke liye kya hai?
Mainey is Hindi Divas par samajhney ki koshish ki hai ki kis tarah hamari Hindi ya Hindustaani zubaan, ek bhasha se badhkar hai! #KavivaarWithAbhinavNagar mein is haftey ki kavita, har Hindi bhashi ke naam! #HindiDivas special kavita
हिन्दी... तू टेंशन ना ले!
Hindi, tu tension naa le!
आए हिन्दी दिवस तो आए वही टोली
कि बचाओ ख़तरे में है हिंदवी बोली...
कि अँग्रेज़ी की हुक़ूमत में हिन्दी दब जाएगी...
अरे हिन्दी बोलने में हमारी शर्म कब जाएगी?
जैसे हिन्दी हो बीमार, और फ़िक्रमंदों का लगा हो जमावड़ा..
क्यों इसी तरह मनता है हिन्दी दिवस, पखवाड़ा?
मेरी नज़र से देखो..
तो तेरी राह में फ़ैले हैं रौशन उजाले..
हिन्दी... तू टेंशन ना ले!
ए भाषा हिन्दुस्तानी...
तू 22 ज़ुबानों को जोड़ता एक पुल है
तू गाना सूपर हिट, पिक्चर हाउस फुल है..
तू दक्षिण से पश्चिम के बीच गुफ़्तगू है..
रेल किसी दिशा चले, संग चलती तू है...
तुझे मैने दूर अंडमान में भी सुना है...
तुझे बोलके मैने अंजानों से रिश्ता बुना है...
तू टूटी फूटी सही, हर प्रांत में चल जाती है...
जिस ज़ुबान पे पड़े, उस ज़ुबान ढ़ल जाती है...
तू बिन बोली रिश्वत है...
तू देश की आदत है...
तू चाय के संग छ्न जाती है
अख़बार से विचार बन जाती है
तू पहली लिखी शायरी है
तू रौनक-ए-डायरी है..
तू रेडियो की कॉमेंटरी है...
अचानक निकला 'ओ तेरी' है...
तू इंग्लीश की क्लास में चुपके से की हँसी-ठिठोली है...
तू नेताओं का जुमला है, चुनावों की बोली है..
तू है गाड़ी के बंद शीशों में निकली दिल की भड़ास...
तू हमारा सच है, sophistication का जो उतरे लिबास..
उर्दू की सोहबत में, तू महफ़िलों का तराना है...
अँग्रेज़ी तुझसे मैत्री चाहे, उसे "Masses" तक जो जाना है..
तू Ads की tagline है, whatsapp पे आया हर तीसरा जोक है...
तेरी खूबसूरती यह है कि तू बे-रोक टोक है...
तुझे बोलने से पहले हिन्दुस्तानी सोचता नही है..
तुझे सही बोलें या ग़लत, कोई इज़्ज़त नोचता नही है...
तुझे ख़तरा है भी अगर....
तो है अपने ही मतवलों से...
Subway को "पैदल पारपथ" लिखने वालों से...
सरकारी फाइलों में घुटती है जो सालों से...
ऐसे भाषा के स्वयंभू रखवालों से...
तेरी राह है रौशन,
जो तेरे रखवाले ही ना बने पैरों के छाले...
हिन्दी... तू टेंशन ना ले!
29 окт 2024