बहुत बहुत धन्यवाद विजय बहादुर दिव्यांग हम भगवान से दुआ करते हैं कि आपका चैनल आगे जाए आप निरंतर एनआईओएस के लिए कामकर रहे हैं है और हमेशा प्रयास में है कि इस डिग्री को कैसे वैलिड कराया जाए हम व यूट्यूब के सभी दोस्तों से निवेदन करते हैं कि भाई विजय बहादुर को सपोर्ट करें और उनके चैनल को आगे बढ़ने का कम करेंआगे जाएं विजय बहादुर जी हमेशा सामाजिक मुद्दे पर हमेशा गीत गाते हैं और बनाते रहते हैं हमेशा हमें ऐसे ही लोगों की मदद करनी चाहिए विजय बहादुर जी को दिल से धन्यवाद
डिअर सर जी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । हम बहुत धन्य हो गए हैं कि सर आपने हमारे वीडियो को अपना प्यार और आशीर्वाद दिए । सर एनआईओएस D.El.Ed को जीताने के लिए जो आप प्रयास कर रहे हैं, वह अतुलनीय है । यह NIOS दिव्यांग दोस्त आपको दिल से नमन करता है । प्लीज सर अगर हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरूर शेयर कीजिएगा, हम आपके मार्गदर्शन के आकांक्षी हैं । ❤🙏
OK, एनआईओएस D.El.Ed जीत के लिए अगर हमारा प्रयास आपको अच्छा लग रहा हो तो प्लीज इस दिव्यांग साथी का सहयोग करें । हमारे वीडियो को शेयर करें, चैनल को सब्सक्राइब करवाएं ।