D.ed walo k upr FIR ho gya hai Ab to Noukri milna mushkil hai . D.ED wale kuch jyada smart bn rhe the ..Thoda धैर्य रखना चाहिए ना नेता लोग का रिस्पेक्ट करना चाही ना . अब नेता लोग का दिमाग घूम गया लग रहा है।।।😂 अब तारीख पे तारीख मिलेगा ही 😢 I THINK 😌
आने वाली नई भर्ती में प्राइमरी में केवल D.Ed ही पात्र होगा ये बात सब को पता है,लेकिन D.Ed के कुछ लोग राजनीति कर के बाकी सभी का भविष्य भी खराब कर रहे,हो गई न FIR जो लोगों नेता बने है उनके पास तो मोटी रकम होगी,वो तो बच जाएंगे बाकी का क्या,नई भर्ती तो आयेंगी हे जो लोग आंदोलन कर रहे उनको तैयारी करनी चाहिए,कड़वा है लेकिन सच है आपका नंबर कम था आपका रैंक पीछे था इस लिए आपका चयन नहीं हुआ,5 काउंसलिंग हो गई है अब तक नाम नही आया ,एक्सेप्ट करना होगा,किसी का नौकरी छीन कर आप कैसे आप अपनी नौकरी का दावा कर सकते हो,की वो हटेगा तभी मेरा चांस बन सकता है।
d.ed वाला होने के बावजूद भी मैं ये मानता हूँ कि B.ed वाले teachers को ना निकाला जाए... जिन्होंने notification के अनुसार तैयारी किया, CTET AND CGTET Clear किया था और मेहनत कर टॉप किया और जॉब हांसिल किया....... सरकार को भविष्य के लिए Primary में केवल d.ed को ही भर्ती लेना चाहिए क्युकी समान्य सी बात है d.ed वाले b.ed वालों से competition नहीं कर पाएंगे तो उनके Primary Level मे केवल d.ed वाले ही मान्य हो और इनके(d.ed)लिए जल्द से जल्द भर्ती निकाली जानी चाहिए....
🪷🪷🪷राजद्रोहियों को ब्लैकलिस्ट करो. हमारे मुख्यमंत्री हमारा गौरव. जब भी अराजकता चरम पर होती है असुर अधम अभिमानी बढ़ जाते हैं विष्णु द्वारा उनको सजा दी जाती है. धर्म की स्थापना के लिए अभिमानी के अभिमान का नाश जरुरी है. भगवत गीता का उपदेश है .. परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे 🪷🪷🪷