हमारे कोर्स "Learn How Siddha Guru Mantra Awakens The Kundalini Shakti Effortlessly" को subscribe करिए। सभी वीडियोज को तीन बार देखिए। अनुशासन का पालन करते हुए शुभ अवसर पर सिद्ध गुरु मंत्र (SGM) का अभ्यास शुरु करिए। गुरुकृपा से, सात्त्विक चित्तभूमि के सभी साधकों को, इसके पहले अभ्यास सत्र (अधिकतम 20 मिनट) में ही भगवती कुण्डलिनी शक्ति के जागरण के लक्षण आने लगेंगे। गुरुकृपा से, राजसिक चित्तभूमि के सभी साधकों को ऐसे छह (06) नियमित अभ्यास सत्रों (तीन दिन) में भगवती कुण्डलिनी के जागरण के लक्षणों का अनुभव आने लगेंगें। गुरुकृपा से, तामसिक चित्तभूमि के सभी साधकों को ऐसे चौदह (14) नियमित अभ्यास सत्रों (सात दिन) में भगवती कुण्डलिनी के जागरण के लक्षणों का अनुभव आने लगेंगें। संसार का कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह, ऊपर दिये गये कोर्स के वीडियोज से, अपने घर बैठे ही गुरुकृपा को प्राप्त करके अपनी कुण्डलिनी शक्ति के जागरण की यात्रा शुरु कर सकता है। मानवता के वृहद आध्यात्मिक रूपान्तरण में अपनी निष्काम सेवा करने के इच्छुक सभी व्यक्ति / समूह/ संस्थाएं इस कोर्स को योग्य लोगों को गिफ्ट कर सकते हैं और पूरी मानवता को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सफल आयोजन में समर्थ व्यक्ति / समूह / संस्थाएं अपने क्षेत्र / शेष विश्व में "SGM शक्तिपात दीक्षा द्वारा सहज कुण्डलिनी जागरण का ऑफलाइन सत्र" आयोजित करने के लिए हमारे अधिकृत व्हाट्सएप नम्बर +91-8445008485 पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। SGM कोर्स में रजिस्ट्रेशन का लिंक description में उपलब्ध है।
हे दिव्यात्मा, यह विद्या शास्त्रों /पुस्तकों में बहुत असानी से उपलब्ध है। श्रीविद्या एक ऊर्जा (शक्ति) है वह गुरुमुखी होकर ही ली जाती है। वह सभी साधकों की पात्रता की पूरी परीक्षा लेकर ही अपना अंशिक स्वरूप प्रकट करती है।