आप कितने अच्छे हो सर.............और आप इतने अच्छे और पढ़ाई, आपका आवाज, बोलने और समझाने की सुपर क्वॉलिटी और सभी के लिए ढेरों सारा प्यार और तो और पूर्ण रुप से दूसरों के लिए समर्पित इत्यादि के लिए सर आप इतनी सारी इनरजी [ऊर्जा] कहां से लाते हो सर ! प्लीज हमें भी बता दिजिए सर, जिससे आपके जैसे हम भी पूर्ण ऊर्जावान हो जाऊ !!!!!!!
जो नियोजित शिक्षक बीपीएससी परीक्षा पास है और दूसरे जिले में ज्वाइनिंग नहीं किया वैसे महिला एवं दिव्यांग को उनके मूल प्रखंड में पोस्टिंग देना चाहिए इसके लिए आप आवाज उठाएं
कमिटी जितना जल्दीबाजी दिखा रही है ऐसा कुछ नहीं होने वाला है देर तो होगा ही ट्रांसफर का ये तरीका भी सही नहीं हैं सक्षमता में मेरिट का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा
आप ग़लत कह रहे हैं। कल के न्यूज में नियोजित शिक्षकों का भी जिक्र किया गया था। वैसे नियोजित शिक्षक जो सक्षमता नहीं दिए हैं उनका भी तबादला होगा और एक अगस्त से काउंसलिंग भी होगा। कल की बैठक में सक्षमता 2 लेने का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है। अब सक्षमता परीक्षा नहीं होगा।
लिखकर ले लो आप आप की सारे शिक्षकों का ट्रांसफर होगा, खासकर के महिला और दिव्यांग शिक्षकों का तो एकदम निश्चित है ट्रांसफर। probation पीरियड अलग चीज है और ट्रांसफर अलग चीज। Probation period में सरकार चाहे तो ट्रांसफर कर सकती है।
Sir sakshmta 1clear h mera first choice mila v h lekin ..abhi Mai dusra ..district jana chahti hu isliye sakshmta 2v form fill ki hu...kya mujhe transfer ka labh milega.