बीजेपी पार्टी को ग्राउण्ड ज़ीरो रिपोर्ट के साथ जानता से खुलकर बात करनी होगी और जानता के उन विषयों पर गौर करनी होगी जिनको जानता चाहती हैं।क्योकि जानता जिन मुद्दों पर निर्णय चाहती हैं वो मुद्दे सही होते हैं।सरकार को वो सभी निर्णय बदलकर पार्टी में नये चेहरे लाना ही अच्छा होगा।यह बेहतर होगा जिससे बीजेपी पार्टी री-वाइटल होगी और परिणाम भी अच्छे होंगे।यदि इन सभी बातों पर गौर नहीं किया तो पार्टी और भी डाउन जाएगी। 🙏🙏
हार का सिर्फ दो कारण विधायक और सांसदों की तानाशाही, जनता से कटे रहना, कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा। भाजपा द्वारा खुलेआम मुस्लिमों को दामाद की तरह प्यार करना। यह सब देख हिन्दू भी सोचे जाओ मुस्लिम और दलबदलुओं के समारे जीत कर दिखाओ।
लोकसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र में बीजेपी बुरी तरह हारी है। जो व्यक्ति विधानसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं जीत पाया उसे उपमुख्यमंत्री बनाना भाजपा की बहुत बड़ी भूल थी। अब तो निकालो इसे बाहर। योगी आदित्यनाथ को भी भाजपा कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना पड़ेगा।
माननीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी ये भी तो बताते मैंने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही ये फरमान जारी किया था की किसी भी दलित समाज के नेता को मंच पर नहीं बैठने दिया जायेगा
योगी जी राष्ट्र के लिए और जनता के लिए और इस भावना वह प्रदेश की सेवा कर रहे हैं मैं मानता हूं कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए वह जो कुछ कर रहे हैं जनता के लिए क्या राष्ट्र के लिए त्याग की भावना से कम कर रहे हैं योगी जैसा नेता भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने वाले हैं मैं जो कुछ भी अपने शब्दों को व्यक्त कर रहा हूं वहां राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत होकर के व्यक्त कर रहा हूं जो लोग मोदी जी एवं योगी जी की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं वहां राष्ट्र और जनता के हितेषी कभी नहीं हो सकते हैं सोशल मीडियापर जो कुछ गलत टिप्पणियां की जा रही है उससे राष्ट्रीय भावना से जीने वाले लोगों को बहुत दुख हो रहा है ईश्वर ही उन्हें दंडित करें
केशव प्रसाद मौर्य के चलते उ0प्र0 में बिघटन हो सकता है क्योंकि जीते तो मोदी और हारे तो जोगी यह स्विकार करना पड़ेगा कि जो भी हुआ माननीय मोदी जी के कारण हुआ
बीजेपी पार्टी को पार्टी की अंदरूनी पकड़ वाले लीडर की ज़रूरत नहीं हैं।पार्टी को जानता पर पकड़ और जानता के दिलों में बसें लीडर की ज़रूरत हैं जानता को विश्वास पात्र लीडर चाहिए। यदि यू पी में कोई ऐसा लीडर हैं तो वह मा० योगी जी ही हैं।बीजेपी पार्टी को समझना चाहिए ।
इसमें कहीं न कहीं मोदीजी का भी हाथ है क्योंकि हर बार भाषणों में अबकीबार 400 पार का नारा लगा लगा कर कार्यकर्ताओं का मनोबल इतना बड़ा दिया कि उन्होंने पार्टी के लिए काम करना छोड़ दिया
वरदान है केशव जी ने अपना पूरा जीवनदिया संघ कार्यकर्ता कभी धोखा नहीं करता अपनी पार्टी से योगी जी को तो थोपा गया है गाँव में पता करो योगी से जनता कितनी नाराज है
विधानसभा में योगी जी को जीता लेना मालूम हो जायेगा योगी ने तो संघ के कार्यकर्ता को पिटवाया है थानो ने लूट है तो योगी कैसे अच्छे हुए ओबीसी विरोधी है योगी इसलिय ओबीसी ने हराया है बीजेपी karyk
कायस्थ से ज्यादा निष्ठावान शायद ही कोई ऐसी जाति हो। जो राष्ट्र वादी पार्टी बीजेपी के प्रति समर्पित न हो यदि प्रतिशत देखा जाये । तो अन्य जातियों से अच्छा प्रतिशत मोदी और योगी के प्रति समर्पित दिखाई देगा। फिर भी कभी शीर्ष पर नहीं समझा गया। इस से कोई फ़र्क पड़ने वाला नहीं है । क्योंकि हम लोग राष्ट्र वादी है और बी जे पी राष्ट्र वादी पार्टी है और हम उसके प्रति समर्पित है तथू हमेशा रहेंगे।
अग्निबीर योजना देश के विकास के लिए अच्छी है लेकिन राजनीति की वजह से से बंद करना एक दिन देश दिवालिया हो जायेगा जिसकी चिंता किसी को नही है यही देश सेवा करेगे।
केशव प्रसाद मौर्य अपना दिमाग ठिकाने कर लो अगर बीजेपी में रहना है यूपी में सरकार बनाना है तो अपना दिमाग ठिकाने रखना तुम्हारा दिमाग इस बार ठीक हो जाएगा चुनाव में
केंद्र के अग्नि वीरो 2014मे दिल्ली बीजेपी दफ्तर में माननीय अटल जी के मजदूर न्याय पत्र को मजदूर को रोटी की बात कही थी तुम खुदा समझें थे अपने को, बात करने का लहजा जैसे जनता नौकर तुम्हारे