सर्वे जो कराने जा रही सरकार, इससे आपसी मतभेद बढ़ेगा। सरकार आम जन को आपस लड़ाकर मदारी बनकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। माननीय सांसद कर्मवीर पप्पू यादव जो भी कह रहे हैं 100% सही है।
जो जमीन जो व्यक्ति करीब 100 साल से उसी के पास है इसका थोड़ा सा पेपर गलत होने के कारण यह तो पेपर गुम हो गया या तो दाखिल खारिज नहीं हुआ यह स्थिति में कोई और रहेगा यह जमीन मेरा है तो आदमी मरने मरने के लिए तैयार हो ही जाएगा इसको रोक दिया जाए
मेरे हिसाब से होना चाहिए सर्वे इसमें बहुत से जमीन माफिया है जो गरीब आम आदमी का जमीन पर कब्जा किया हुआ है और जबरदस्ती खेती कर रहा है ये सब अधिकारी का कमी से कर्मचारियों की भ्रस्टाचार से होता है इसके खिलाफ कोई नहीं बोलता है कि अगर भ्रस्टाचार में चाहे कोई भी अधिकारी ऑफिसर, हो या नेता जो भी इसमें लुप्त पाया जाता है उसे सदा के लिए कठोर कानून नियम से निकाल दिया जाए फिर देखे कोई भी गलत काम कर सके ये कोई नहीं चाहता है फिर देखिये कैसे बिहार से भ्रस्टाचार खत्म होता है सिर्फ़ बोलते रहने से कुछ नहीं हुआ आज तक बिहार मे
यह कॉरपोरेट और प्राइवेट वाले के लिए पेंशन का स्कीम थोड़ी है यह केंद्र सरकार का स्कीम है पेंशन सरकारी नौकरी वालों के लिए है प्राइवेट वाले के लिए तो पेंशन ₹1000 से ₹2000 तक 3000 तक से ज्यादा से ज्यादा मिलता है नौकरी 40 साल करने के बाद भी प्राइवेट वाला को कौन पूछ रहा है कौन देख रहा है उसकी चर्चा कोई पार्टी थोड़ी है कर रहा है सबको कॉर्पोरेट वाला से बंद लेना है चंदा लेना है तो प्राइवेट वाला कर्मचारी जहन्नुम में
अवैध कब्जा जमीन कैसे वापस आएगा दबंग लोगों ने मुझे हथियार खाए जमीन सबको गरीब सबके जमीन जो कब्जा कर रखा है वापस कैसे आएगा पप्पू यादव से पूछिए सर्वे होगा तभी ना पता चलेगा कि किसका जमीन कौन कब्जा कर रखा है तो बेटा को क्या मां बाप ने पैदा किया और बेटी को कहां खेत में से लाया क्या जितना अधिकार बेटा किया इतना अधिकार बेटी के भी होना चाहिए बेटी के शादी कर दीजिएगा ससुराल में कोई दिक्कत होगा तो मां बाप मर जाने के बाद बेटी कहां भटकेगी से बताइए
जो जमीन का सर्वे हो रहा है भाई भाई का जमीन विवादों का जिंदगी भर का विवादों का समस्या का एक हल मिल जाएगा इससे बहुत बढ़िया हो रहा है सर्व ऐसे ही उत्तर प्रदेश भी होना चाहिए