gribo ke raj ko लुटवाने काम करेगे b j p ne jharkhand ko lutne ka kam kiya hai jl जमीन को ryet को गर्मजुरुवा kr diya b j p ne hmare jharkhand ko उजाड़ने का काम कर rhe hai ❤😂🎉😊
@@AshishKumar-jg4rcबीजेपी तुमको मौका देगी ? तुम्हे मौका चाहिए तो पहले दूसरे पार्टी में रहो, फिर ED का डर दिखाया जायेगा, फिर तुम्हे पद दिया जायेगा, जैसे हेमंत विश्वासरमा पर 700 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया बीजेपी ने फिर मुख्यमंत्री बनाया गया, ऐसे सैकड़ो उदाहरण पड़े है जिसमे वरसों से बीजेपी का झंडा ढोने वाले को दरकिनार कर दूसरे पार्टियों के नेताओं को तुम जैसा लोगो के माथे थोपा गया, बीजेपी में सिर्फ घोटालेबाजों को ही मौका दिया जाता है, लोकतंत्र है कहाँ बीजेपी में ?
चंपई सोरेन जी आप एक स्वार्थी व्यक्ति हैं। आप ने जेएमएम छोड़ कर अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली है। आप जेएमएम छोड़ने के बाद बहुत ज्यादा जलील होने वाले हैं।
कुर्सी का लालच ही ऐसा हे जो एक बार चिपक जाये मुश्किल से छूटता हे पर अब डाल बदलने के बाद इनको बीजेपी मे झाड़ू लगाने की नौकरी करनी पड़ेगी बीजेपी इनको ये कुर्सी तो देने वाली नहीं
Jmm aur congress Jharkhandi ke kiya kya h Jmm aur congress ke chakkar me sab issai muslim ban rha h BJP nahin ayga tho adivasi katam ho jaiga Isliye adivasi ko bacha na h tho BJP ko lana hoga
नीति से नहीं से नहीं इनको ऐसे आराम कुर्सी और पुत्र के लिए कुर्सी लालच तभी तो नेता लोग कुर्सी की लालच जैसे बिहार मे जितन मांझी को कुर्सी प्रेम वैसे ही चम्पई soren
चंपई एक चंपू आदिवासी नेता निकले यानी स्वार्थी नेता, जिन्हें आदिवासियों के हितों से कोई लेना देना नहीं। मात्र कुर्सी के लिए नारंगी गैंग में जा मिले जो उन्हें उनके नए नेता कभी नहीं देंगे।
Sibu soren ke bajah se jharkhand main mulhe aake adivasiyon ka jamen jor jabardast dakhal kar hain...kahan gaye tumhara sibu soren...tum logon ko mulhe hi sab thik karenge
@@RAMBHAKT123-b7i Abe laudu ye champai hamare area ka mla hai...aur isne koi kaam nahi kiya hai sirf isiliye jeet raha tha kyonki hemant Soren ka wafadar tha...aur chutiya hemant ne kya kaam kiya hai sabka list ginwa sakta hoon,to faltu bakwas mat hi karo to accha hai
पूर्व मुख्यमंत्री सह परिवहन विभाग मंत्री रह चुके श्री चंपाई सोरेन जी के द्वारा दिशोम गुरु के साथ परिश्रम से बनाए हुए पार्टी झामुमो छोड़ने का फैसला से जनता हैरान है , झारखंड की जनता ने झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन जी का सदैव समर्थन किया है 🙏 जय झारखंड
Hemant Soren Champai Soren Jmm Jharkhand झारखंड में चुनाव पूर्व हो रहे राजनीतिक हलचल से प्रदेशवासी दिग्भर्मित, हतास और अचंभित हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है दिशोम गुरु शिबू सोरेन, काम्रेड ए के राय, बिनोद बिहारी महतो द्वारा स्थापित जेएमएम पार्टी को मौकापरस्त नेतागण बार बार अपने पैरों तले कुचलने के उपरांत पार्टी से निकल जाते हैं। जेएमएम में अपमान चुनाव पूर्व ही लोगों को महसूस होती है। इसका सिलसिला 90 के दशक में शैलेंद्र महतो ने शुरू किया था। जेएमएम में वर्षों से मिला इज्जत और प्यार कोई मायने नहीं रखता है। हमारे झारखंडी शहीदों का ख़ून पसीना बेकार नहीं जाएगा। आपका गिनती अब एक मौकापरस्त नेताओं में गिना जाएगा। शय्याग्रस्त दिशोम गुरू शिबू सोरेन को ऐसे समय को दिखाना ठीक नहीं हुआ है। माननीय हेमंत जी ने धर्मपत्नी या अनेक योग्य नेताओं के ऊपर आपको मुख्यमंत्री चुना, ये उनका आदर और बड़प्पन था। आपको तो उनका आभार प्रकट करना चाहिए था। पुत्र मोह सभी पिता को होना चाहिए, मगर आपको पता चल गया था कि आपके साहबजादे को जेएमएम टिकट नहीं दे रही है। तभी इतना नाटकीय और घटिया घटनाक्रम झारखंडवासी को देखना पड़ रहा है। शांतिप्रिय झारखंडवासी अपना जवाब शांति से बैलेट में देने जा रहे हैं। जोहार जोहार सभी को।