ये एक केस स्टडी है एक होम्योपैथी डॉक्टर हैं जो कागज़ के पुड़िया में दवा देते हैं। उनका पुड़िया को तैयार करने का तरीका ये होता है कि वो 6 कागज़ के टुकड़े पर चम्मच से 1/4 चम्मच पाउडर वाली दवा डालते हैं (पाउडर वाली दवा का नाम मुझे पता नहीं है) और 30 number का Globules में दवा ( 30 CH की पोटेंसी वाली) mix कर के first 3 कागज़ पर रखे पाउडर वाली दवा में मिला दिया जाता है। ठीक इसी प्रकार से 10 number ka Globules में भी 30 CH potency की दवा mix कर के second 3 कागज़ पर रखे पाउडर वाली दवा में मिला दिया जाता है। इस प्रकार कुल 6 पुड़िया बन कर तैयार हो जाता है। सभी पुड़िया को रात में ही खाना रहता है। जब 30 number Globules वाली पुड़िया खत्म हो जाए तो उसके बाद 10 नंबर वाली पुड़िया को खाना है। पुड़िया में 30 number और 10 number वाली Globuls के साथ जो पाउडर mixed किया जाता है उसके कारण बहुत ही अच्छा result मिलता है। लगभग सभी patients को इसी प्रक्रिया से दवा तैयार कर के दिया जाता है। Patients के recovery rate ज्यादा होने के कारण उस क्लीनिक में काफी भीड़ देखी जाती है। क्या आप उस पाउडर वाली दवा का नाम बता सकते हैं?
All homoeopathy medicines can be prepared in such a way. He must be giving different medicines according to the need of each patient. Though they look same, they are actually different.