Exactly you are right..... minimum level of learning is correct.....I was just carrying it's sense but missed the exact full form... Thanks for amendment...
Sir apne aur videos bhi you tube me bhej diya kre... Kyuki ek bar hi apko traning me sunne ka samne se mauka mila hai .... English medium teacher training me... आप से अनुरोध है अपने मार्गदर्शनात्मक वीडियो यूट्यूब में साझा करें जिससे हम सभी का मार्गदर्शन हो सके।
प्रभु प्रणाम, NISHTHA PROGRAME जो पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है और जो बजट स्वीकृत किया गया है उसके लिए मैं सर्वप्रथम केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूँ। मैं आपके माध्यम से अपनी बात कहना चाहूंगा कि जो Learning outcomes बारे को हर प्रशिक्षण शिविर में हर RPs द्वारा मंच से भाषण द्वारा प्रस्तुत की जाती है, क्या आप भलीभांति परिचित हैं कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या को जानते हुए भी क्या ये हो पाना सम्भव है। यदि हर कक्षा के लिए अलग अलग अध्यापक की प्रतिनियुक्ति की जाय तो शिक्षा में गुणवत्ता आएगी और शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। केंद्र स्तर पर यदि प्रोजेक्टर का प्रावधान किया जाए तो नामांकन में वृद्धि होगी।
अगर पाठ्यक्रम का बंधन न हो तो आपका अधिगम शत प्रतिशत वर्तमान विद्यार्थी वर्ग को लाभदायक है। क्या पाठ्यक्रम किताबें कक्षा लेवल और शिक्षकों पर थोपे गए बेहिसाब कामों के होते हुए तालमेल बिठा पाएंगी।कितने N.G O. Shiksha विद्यालयों में कुंडली मार कर प्रभावित कर रहे हैं अगर सिलेबस ही विद्यार्थियो के आउटकॉम्स पर छोटा परंतु बार बार अभ्यास करने लायक बना दें तो सबका हित होगा।एक शिक्षक समुदाय को विभिन्न कामों में लगाकर आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ख्वाब देखते हैं तो कागज़ों में होगा और परिणाम न्यूजपेपर पर आने लगेंगे।अभिभावकों से पूछिए कि विकास कहां हो रहा है,सिलेबस के अनुसार शिक्षक व्यवस्था है।अतिरिक्त बोझ का शिक्षक समुदाय के उपर क्या प्रभाव पड़ रहा है।लिखने,निर्माण कार्य,ट्रेनिंग,प्रे प्राइमरी,सभा आयोजन,रैलियां ,बंक्के चक्कर,अनाज के लिए डिपो पोषाहार के लिए जागरूकता,whaatsaap करके तत्काल डाक तैयार करके भेजना,डेपुटेशन , न जाने क्या क्या करना पड़ता है।रुपए है तो प्राइवेट स्कूल , अगर l R D P. आदि का लाभ लेना है तो सरकारी स्कूल।शिक्षक कागज पूरे करके भेजेगा ,उसके बाद कम से कम 3 कक्षाओं को पधाएगा अगर और काम आ गया तो गुणवत्ता वाले सब काम पूर्ण।सुनहरी अक्षरों में ख़बर होगी गुरुओं ने ट्रेनिंग में शिक्षा के गुर सीखे। अब वे अपने स्कूलों मै जाकर सांझा करेंगे। शिक्षक एक,काम अनेक।