वाह क्या बात है. जब केजरीवाल jail se बाहर आए तो सुप्रीम कोर्ट ठीक है और कुछ कामों में मना कर दिया तो बेइमान हो गया. पहले तो तुम लोग ये सोच लो कि तुम्हें kispe भरोसा है. घटिया आदमी की घटिया सोच है
@@brijbhanpatel4113 राहुल पर सबसे ज्यादा भरोषा है मुजे है तो आपको होगा ११ नही भी हो शकता न . हर इन्सान की सोच अलग होती है आपको मोदीजी चक्रवर्ती लगते हो तो दूसरी बो राक्षस भी लगते होंगे - किसी को राम भगवान लगते है तो कोई राम का नाम भी लेना नही चाहते - किसी परदेशी कोभारत देश पसंद होगा तो कोई घृणा भी करता होगा भारत के कई लोग अमरिका को चाहते होंगे तो कई लोग गाली भी देते होंगे तो ये जरूरी नही है तुम चाहो वही हम चाहे यैसा भी समय आता है की आज मै जीसे चाहता हूं उसे भविष्य में घृणा करू और आप जिसको चाहते हो जको भविष्य में घृणा करो - समय समय पर इन्सानी दीमांग परिवर्तन थील है -अडवानी - मोदी गुरु शिष्य थे सब नही - मोदी उद्धव भाई भाई थे अब नही रहे - केजरीवाल राहुल विरोधी थे अब एक है इसलिये किसी का वैचारिक मतभेद से मन छोटा मतकरो अंतिम सत्य इश्वर है और कुछ नही🙏🏽🌹🙏🏽
मतदान की संख्या तीन चीजों से प्रमाणित होती है। 1- फार्म 17 C मतपत्र लेखा। 2- मतदाता का हस्ताक्षर युक्त रजिस्टर। 3- मतदाता सूची की चिन्हित प्रति जिसमें मतदान करने वाले मतदाता का नाम चिन्हित जाता है। फार्म 17 c में मतदान करने वाले की नाम वाली पंजी और मतदाता सूची की चिन्हित प्रति के आधार पर प्रविष्टियां होती है अतः उसमें त्रुटि की गुंजाइश होती ही नहीं। बूथ के सभी उम्मीदवारों के एजेंट या उम्मीदवारों को फार्म 17cकी प्रतिलिपि दी जाती है। इसमें गोपनीयता जैसी कोई बात नहीं होती क्योंकि इसमें मतदाता सूची में कुल मतदाता की संख्या तथा उनमें से मतदान करने वालों की संख्या ही लिखी होती है। इसके अनुसार ही वोटिंग प्रतिशत की जानकारी मतदान पूर्ण होते ही सेक्दर आफिसर के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर को दी जाती है। यदि इसमें गणना के समय विसंगति पाई जाती है तो यह संदेह का अकाट्य कारण है।
This is a total drama scripted by all concerned including the judiciary!!! As if, it will look that each and every institution is seriously trying to resolve the issue raised by the complaints!!! But ultimately things will happen according to the needs of the ruling party. What mockery is going on in the name of democracy, the entire world is watching!!!!
This is a total drama scripted by all concerned including the judiciary!!! As if, it will look that each and every institution is seriously trying to resolve the issue raised by the complaints!!! But ultimately things will happen according to the needs of the ruling party. What mockery is going on in the name of democracy, the entire world is watching!!!!
कभी कभी माइक की आवाज ऊंची नीची की जाती है ऐसा ही मोदी जी के बोलने का जो तरीका है उसमें की ऊंची नीची आवाज से प्रभावित नहीं होता देश की जनता बहुत बुद्धिमान है नहीं है
बीजेपी पहले यह बयान देती रही है कि तीन तलाक कानून के बाद मुस्लिम महिलाएँ बीजेपी को वोट देती हैं लेकिन अब बीजेपी मुस्लिम महिलाओं पर ही संदेह कर रही है। गजब!
This is a total drama scripted by all concerned including the judiciary!!! As if, it will look that each and every institution is seriously trying to resolve the issue raised by the complaints!!! But ultimately things will happen according to the needs of the ruling party. What mockery is going on in the name of democracy, the entire world is watching!!!!
मतदाता की पहचान किए बिना बुर्के में आने वाली महिला को मतदान करने देना कैसे सही है।मतदाता वही है की नही जिसके नाम पर वोट डाला जा रहा है,इसके लिए चेहरा उनकी id से मिलाया जाना जरूरी है।
हर स्थिति में सुबह 07 बजे तक सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपना अपना डाटा फीड कर देते हैं। जबकि इसके उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपना डाटा फीड करते हैं,जो प्रत्येक बूथ के फार्म 17सी का सार होता है।
हर बूथ पर मतदान अधिकारी 2 चुनाव आयोग ने महिला नियुक्त कर रखा है जो महिला मतदाता की पहचान करने के बाद ही मतदान करने पर्ची देती जिससे मतदाता बैलेट यूनिट में बटन दबाकर कर वोट देता है
how would you know who is voting. Then whats the point of voter ID? When you go for aadhaar or driver's license you need to show face. So showing it to a female police or officer should not be an issue.
PARDA HY PARDA , PARDE KE PEECHE PARDA NASHIN HY, PARDA NASHIN KO BEPARDA NAA KARDUN THO AKHBAR MERA NAAM NAHI HY, NICE SONG BUT I AM SORRY IT IS EXACTLY MATCHING WITH PRESENT SITUATION DURING VOTING. FAIR VOTING MUST BE ON PRIORITY, KEEP OUT YOUR SHARIA OUT OF THIS, I ALREADY TOLD WHERE EVER COUNTRY IMAGE IS AT QUESTION MUSLIM COMMUNITY HAS TO WALK & FOLLOW ACCORDING TO THE CONSTITUTION, WHEN THEY STEP OUT OF THEIR HOUSE, . FOLLOW MY ORDERS. HAR HAR MAHADEV SHAMBHU MAHADEV NAMASTOBHYAM
लाखों मुस्लिम महिलाएं बिना बुर्के के सड़कों पर अपने अपने कार्यों के लिए रोज सड़कों पर जाती हुई देखी जा सकती हैं। बुरके का मुद्दा केवल मौके के अनुसार प्रयोग किया जाता है।
Ec को फार्म17c अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने में दिक्कत क्या है,जब ec फार्म 17c वेरिफाइ करके अपलोड करेगी,यानी अपने ही वेरिफिकेशन पर संदेह तो क्यों भारतीय जनता को बेवकूफ बना रहे हैं ......
चुप रहो चोर का ओलांद!!! जब ब्यलोट पेपर से मतदान होता था तब एक ही दिन में नतीजा आ जाता था। अब इलेक्ट्रॉनिक मशिन से ११दिन में भी कुल वोट संख्या बताया नहीं जा रहा है!!??? कुछ तो शर्म करो!!???😮😮😮
बीजेपी आरएसएस चुनाव आयोग ईडी सीबीआई ए सब एक हैं, सुप्रीम कोर्ट जनता नहीं आरयसयस बीजेपी जो चाहती है वहीं फ़ैसला होता,असल बात यह है कि जनता बीजेपी को बोट नहीं दे रही है लेकिन ईबीयम की सरकार बनना तय है।
If already has done Bogus deta how you can say that it will come after disclose of 17 c all is false excuses what is problem to Election commission Rajiv Kumar
Chunav ayog janta ko murkh samjh rakha h kia wo jo bolenge janta maan jaygi apne halfname me ye kio nahi batate 1947 se 2024 tak 48 ghante me midea conference kiye the ya nahi 17C form apne website pe dale the ya nahi aur bhi sare information dale the ya nahi to isbar dar kio rahe h?
KYA SC BIK GAYA, RIT YACHIKA KHARIJ KYO, 12800000 VOTE KAISE BADHAYA GAYA, 17C FARM KO KYA JARURAT HAI YE SAB KYA JAN ANDOLAN KI OR JANTA KO JANA HI PAREGA,, CJI G AAP BHI MODI KA MUKABLA NAHI KAR SAKTE, AAP PAR PURE BHARAT KE GARIB, BEROJGAR, AASHA BHARI NAJRON SE DEKH RAHI HAI, JUMLE SE BACHAYEN, ❤❤❤❤