Hamari Hi Mutthi Me Akash Sara - is song which tells us about inner belief, our duties and responsibilities towards society. The song makes us aware about ourselves.
Listen to the song presented by our very talented students of Dhruv Global School, Sus - Pune
Lyrics :
हम्म हम्म हम्म
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
कभी ना ढले जो वो ही सितारा
दिशा जिस से पहचाने संसार सारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
हथेली पे रेखाए हैं सब अधूरी
किसने लिखी हैं नही जानना हैं
सुलझाने उनको न आएगा कोई
समझना हैं उनको ये अपना करम है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म आ आ आ
अपने करम से दिखाना है सबको
खुद का पनपना, उभरना है खुदको
अँधेरा मिटाए जो नन्हा करारा
दिशा जिस से पहचाने संसार सारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
हमारे पीछे कोई आए ना आए
हमें ही तो पहले पहुचना वहाँ है
जिन पर हैं चलना नई पीढ़ीयों को
उन ही रास्तों को बनाना हमें हैं
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म आ आ आ
जो भी साथ आये उन्हें साथ ले ले
अगर ना कोई साथ दे तो अकेले
सुलगा के खुद को मिटा ले अंधेरा
दिशा जिस से पहचाने संसार सारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
कभी ना ढले जो वो ही सितारा
दिशा जिस से पहचाने संसार सारा
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा
---------------------------------------------------------------
Song Credits :
Singers - Reet Pal (Gr VI D), Inesh Shirude (Gr. V E), Vihan Mehar (Gr. V E)
Music - Performing Arts Department
Original Credits :
Song Name - Hamari Hi Mutthi Me Akash Sara
Singer - Manna Day
Composer - Mangesh Kulkarni
Music - Laxmikant Pyarelal
Movie - Prahar (1991)
ALL RIGHTS RESERVED WITH CREATORS AND RECORD LABEL.
NO COPYRIGHT INFRINGEMENT INTENDED
--------------------------------------------------------------
#performingarts #hamarihimutthimeakashsara #dhruvglobalschool
29 окт 2024