फिल्म में शराब मत दिखाया करो शराब से लोग बहुत परेशान हैं पूरा घर बर्बाद हो जा रहा है शराब से अभी नौजवान लोग देखेंगे तो यही करेंगे क्योंकि लोग फिल्म का बहुत असर लेते हैं शराब मत दिखाओ भाई शराब से लोग परेशान हैं
इस फ़िल्म की शूटिंग राजगीर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हुई है और इस फ़िल्म का असली नाम 'हसीना मान जाएगी' है मैं इन सभी जगहों को जनता हूँ कुछ जगहों का नाम इस प्रकार है जैसे - राजगीर का स्वर्ण भंडार, कुंड का स्विमिंग पूल, और वनगंगा के पास के स्थान भी हैं