Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1) कवक विषमपोषी पोषण प्रणाली द्वारा पोषक तत्त्व प्राप्त करते हैं। 2) अमरबेल मृतजीवी प्रणाली द्वारा पोषक तत्त्व प्राप्त करती है। 3) लाइकेन में कवक एवं शैवाल के मध्य सहजीवी संबंध पाया जाता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? a) केवल 1 और 2 b) केवल 3 c) 2 और 3 d) 1, 2 और 3