Sir jo married lady jo job na krti hon unhain Housewife khty Hain Lakin agr koe lady ya girl unmarried hon Or job bh nh krti hon Unhain Kiya kahain gai
English में कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो Gender Specific होते हैं यानी कि उनके उच्चारण से व्यक्ति के Gender यानी लिंग का पता चल जाता है.. जैसे कि बिजनेस करने वाले व्यक्ति को Businessman कहते हैं लेकिन अगर औरत हो और बिजनेस करती हो तो उसे Businesswoman कहां जाता है... लेकिन अगर आप यह शब्द प्रयोग करते वक्त व्यक्ति का Gender जाहिर नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप Gender Neutral शब्द प्रयोग कर सकते हैं.. जैसे कि इस स्थिति में बिजनेस करने वाले व्यक्ति को कहा जा सकता है- "Business Person" इसी तरह अगर आदमी हो तो Chairman, औरत हो तो Chairwoman, लेकिन अगर आप आदमी और औरत का अंतर नहीं रखना चाहते तो आप कह सकते हैं "CHAIRPERSON".. अब आप के सवाल पर आते हैं.. अगर कोई औरत शादीशुदा है और घर संभालती है तो उसे Housewife कहा जाता है लेकिन यहां नाम में wife प्रयोग हुआ है जो उस औरत के पत्नी होने की ओर इशारा करता है.. Housewife का Gender Neutral शब्द होता है "HOMEMAKER".. Homemaker शब्द से gender का पता नहीं चलता इसलिए यह शब्द घर चलाने वाले पति और पत्नी दोनों के लिए प्रयोग किया जा सकता है... ठीक इसी प्रकार Homemaker शब्द से Husband या Wife का पता नहीं चल रहा इसलिए यह शब्द सबके लिए प्रयोग किया जा सकता है चाहे आदमी हो या औरत हो या फिर औरत शादीशुदा हो या ना हो.. जो भी आदमी या औरत घर पर रहकर घर संभालता हो उसे "HOMEMAKER" कहा जा सकता है.. So finally, अगर औरत शादीशुदा है तो Housewife, और अगर शादीशुदा नहीं है तो उसके लिए उचित शब्द होगा- HOMEMAKER