🇨🇮🇨🇮👍🌷💐 ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. 💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮
♥️दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,♥️ ♥️ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,♥️ ♥️मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,♥️ ♥️वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।♥️ ♥️♥️♥️🌹♥️♥️🌹♥️♥️🌹♥️♥️♥️
*उस समय कितनी अच्छी फिल्म बनती थी साथ ही गाने भी बहुत ज्यादा अच्छे होते थे और किसी धर्म का अपमान भी नहीं करते थे जल्दी से। और आज तो जैसे bollywood का एजेंडा हो एंटरटेनमेंट के नाम पर देश की संस्कृति का विरोध हो। ना गाने ना स्टोरी ना ऐक्टिंग क्या हो गया है bollywood को। आज भी कोई पारिवारिक फिल्म बने तो जरूर चलेगी।*