रजनीश जी,सर्वप्रथम आपको इनोवेटिव तरीके से सीखाने के लिए साधुवाद।ज्ञान अर्जीत करके भी सभी लोग सरल तरीके से उसे बांट नहीं पाते।इसमें आप खरे उतरते हैं।मैंने सैंकडों चैनल छान मारे लेकिन आपके चैनल पर खोज पूरी हुई।अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।शुभकामनाएं।क्या आप पसंद के गाने की नोटेशन संगीत सहित शुल्क पर देते हैं।
श्रीरजनीश महोदय मुझे सभी वीडियो अच्छे लगे।बहुत ही सुंदर ढंग से एक 2 धबद समझया किन्तु मेरी हारमोनियम कर साथ असपके पियानो स्वर मैच नही होते है। रक बात आपसे पूछना हैं, क्या आप व्यक्तिगत क दूरस्थ शिक्षा(टूटोरिअल) प्रदान करते है?