भाई क्या आप हैडफोन को रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं? दरअसल हैडफोन जैक के पास तार टूटने पर वैसे ही सोल्डर किया लेकिन कुछ दिन बाद जब जब मोबाइल में हैडफोन लगाया तो कुछ सैकंड हैंड फोन कनेक्ट होता है फिर बन्द हो जाता है मीटर से वायर चैक ठीक है। कुछ समझ नहीं आ रहा। परेशान हुं please कुछ हल दें मदद करें।