Good Evening Edutuber Family. सहायक आचार्य हिन्दी का परिणाम जारी हो चुका है और Cut Off अपनी Expected Cut Off के पूर्वानुमानों से 7-8 अंक अधिक गयी है। अत: अंतिम परिणाम में भी 5-10 अंक का अन्तर देखने को मिल सकता है, धन्यवाद।🙏
Sir interview me kya pattern follow hota hai konse subject ke pehle hote hai jinke candidate kam hai ya jiska pehle paper hua uska ? Aur us hisab se sociology ke kab honge last time sociology ka baki subject ke comparison me kab hua tha shuru me beech me ya end me ?
अखिल जी, इस समय तो यही प्रक्रिया चल रही है कि जिन विषयों की वरीयता(Interview Call Provisional Cut Off) जारी कर दी गयी है, उनके साक्षात्कार आयोजन पहले करवा दिये जायें, शेष यह आयोग पर निर्भर करता है कि वह किन विषयों को प्राथमिकता में रखता है और किन्हें नहीं, संभावना यह बनती है कि जिनके पद कम है और दूसरी यह कि जिनके परीक्षा आयोजन को लम्बा समय बीत गया है, उनको प्राथमिकता दी जा सकती है जी।
Aapki ye bat sahi lagi jo aapne cut off k anumaan ko 4-5 number badha k liya hai .. jisse competition or personal biases assimilate ho jate hai .. or cut off prediction jyada realistic ho jata hai .. bahut dhanyawad aapne itni mehnat ki 👍🏼
जी, साक्षात्कार की तैयारी के लिए Mock Interview दिए जा सकते हैं और विषय व समसामयिकी के ज्ञान को और अच्छा करके साक्षात्कार को अच्छा बनाया जा सकता है जी।
Drawing and painting final cut off ka anuman aapka sahi h. Mai drawing lecturer hu. Aur drawing assistant professor exam diya हुआ hai is baar bhi. Pichhli baar interview diya tha.
जी, आयोग की धीमी गति ने परिणाम जारी करने सम्बन्धित सभी पूर्वानुमान ध्वस्त कर दिये हैं जी, इसलिए अब बस आशा ही कर सकते हैं, कि अगले माह से पूर्व राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल जैसे बङे विषयों के परिणाम जारी कर दिये जायें।
सर जी में MA होम साइंस से हूं मेरा MA फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 9 सितंबर को आया था असिस्टेंट प्रोफेसर में फॉर्म भरने की तारीख 5 अक्टूबर लास्ट थी तुम्हें एलिजिबल हूं ना 100%प्रतिशत अब मेरा सेकंड ईयर का भी रिजल्ट कंप्लीट आ गया
जी बिल्कुल, क्योंकि आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन के समय अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना आवश्यक होता है जी और साक्षात्कार के प्रथम दिवस(विषय के साक्षात्कार के प्रथम दिवस) तक अंतिम रूप से न्यूनतम योग्यता पूर्ण होना अनिवार्य होता है। अत: नियमानुसार आप पूर्णत: योग्य हैं जी।
Last yr Badm me interview ke liye 509 candidate ko interview call hua phir lagbhag 80 candidate ko aur bulaya gaya Cutoff before interview 101 thi Naye 80 candidate ke marks 101 ya usse kuch kam hi honge to final cuttoff 144 kaise hui
विनोद जी, राजनीति विज्ञान विषय के पश्चात भूगोल की संभावित वरीयता सूची बतायी गयी है जी, आप इस हेतु विवरण(Description) देखें, वहां आपको वह समय स्थान(Time Stamp) मिल जायेगा जी, जिस पर भूगोल की संभावित वरीयता बतायी गयी है जी।
जी विशाल जी, मुझे भी यही लगता है, क्योंकि अधिकतर विद्वानों का यही मानना है फिर भी 5-10 अंक अधिक बताने के पीछे प्रमुख कारण अभ्यर्थियों से अतिरिक्त परिश्रम करवाना है जी।